Breaking News

  • 'सीएम सर न होते तो हम सिर्फ सहानुभूति के पात्र बनकर रह जाते'
  • पिकर और पैकर के 100 पदों पर भर्ती, पालमपुर व कांगड़ा में साक्षात्कार
  • इस दिन से फिर पूरे हिमाचल में बिगड़ सकता मौसम, जानें अपडेट
  • सीएम सुक्खू के स्वागत को नूरपुर तैयार, अजय महाजन ने कसी कमर
  • हमीरपुर बीडीओ कार्यालय परिसर में दुकान की नीलामी इस दिन
  • हिमाचल : छराबड़ा से कुफरी-फागू और नारकंडा में बर्फबारी
  • Breaking : हिमाचल पुलिस कांस्टेबल भर्ती, 1296 आवेदन रद्द- लिस्ट जारी
  • देहरा और बैजनाथ विकास खंड में यहां खुलेंगे राशन डिपो, मांगें आवेदन
  • नूरपुर विधानसभा के तीनों मंडल अध्यक्षों के नाम की घोषणा- इन्हें सौंपी जिम्मेदारी
  • बिलासपुर जिला में महिलाओं के हाथ शिक्षा विभाग की कमान, मुख्य तीनों पदों पर तैनात

सुजानपुर में बोले सुक्खू: सरकार अपने संसाधनों से एक-एक पैसा जोड़कर सभी प्रभावितों की करेगी मदद

ewn24news choice of himachal 05 Sep,2023 9:50 pm

    सुजानपुर के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा

     

    सुजानपुर। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हमीरपुर जिला के सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में बारिश और भूस्खलन के कारण हुए नुकसान का निरीक्षण किया और राहत एवं पुनर्वास कार्यों के बारे में जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने ऊटपुर और कक्कड़ सहित अन्य स्थानों पर हुई भारी तबाही के दृष्टिगत जिला प्रशासन को इन्हें आपदा प्रभावित क्षेत्र घोषित करने निर्देश दिए।
    मुख्यमंत्री ने प्रभावित परिवारों से बात कर उन्हें हरसंभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया और कहा कि राज्य सरकार प्रत्येक प्रभावित के साथ है। प्रदेश सरकार अपने संसाधनों से एक-एक पैसा जोड़कर सभी प्रभावितों की मदद करेगी।
    ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि भारी बारिश के कारण हुई तबाही के दृष्टिगत राज्य सरकार ने एक विशेष राहत पैकेज की घोषणा की है, जिसमें प्रभावितों की सहायता के लिए दस गुणा तक बढ़ा हुआ मुआवजा प्रदान करने का प्रावधान किया गया है।

    उन्होंने कहा कि आपदा प्रभावित क्षेत्र घोषित होने के बाद यहां रहने वाले प्रभावित परिवारों को इस विशेष पैकेज के हिसाब से राहत राशि प्रदान की जाएगी।
    उन्होंने कहा कि पूर्व में पक्के मकान को आंशिक क्षति पर 12,500 रुपए और कच्चे घर को आंशिक क्षति होने पर 10,000 रुपए की राहत राशि दी जाती थी, लेकिन प्राकृतिक आपदा के कारण हुए नुकसान को देखते हुए सरकार ने इसे बढ़ाकर एक लाख रुपए कर दिया है। उन्होंने कहा कि पहले दुकानों और ढाबों को हुए नुकसान के मुआवजे के रूप में सामान के बदले केवल 10 हजार रुपए की आंशिक आर्थिक सहायता मिलती थी, जिसे अब राज्य सरकार ने दस गुना बढ़ाकर एक लाख रुपए कर दिया है। इसके अलावा, नए प्रावधानों के अनुसार गाय व भैंस जैसे दुधारू पशुओं की मृत्यु पर प्रति पशु 55,000 रुपये की वित्तीय सहायता दी जा रही है और भेड़, बकरी की मृत्यु पर मिलने वाली वित्तीय सहायता को 4000 रुपए से बढ़ाकर 6000 रुपए कर दिया गया है।
    मुख्यमंत्री ने सुजानपुर में सचूही, बजाहड़ और जोल पलाही सहित अन्य क्षेत्रों में भी आपदा से हुए नुकसान का जायजा लिया और संबंधित विभागों को राहत एवं पुनर्वास कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए।
    इस अवसर पर विधायक राजेंद्र राणा व आशीष शर्मा, मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार सुनील शर्मा, कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया, अभिषेक राणा, उपायुक्त हेमराज बैरवा, पुलिस अधीक्षक डॉ. आकृति शर्मा इत्यादि उपस्थित रहे।

Himachal Latest

Live video

Jobs/Career

Trending News

  • Crime

  • Accident

  • Politics

  • Education

  • Exam

  • Weather