धर्मशाला। हिमाचल के धर्मशाला उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी रहे देवेंद्र जग्गी ने नोएडा में अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर का दौरा कर ठाना कि धर्मशाला में भी ऐसा एक केंद्र होना चाहिए, जिससे रोजगार के अवसर सृजित हों। उन्होंने इस बात का जिक्र मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से किया।
सीएम सुक्खू ने भी उनकी बात को माना और वीरवार को दाड़ी ग्राउंड में बड़ी घोषणा भी कर दी। उन्होंने तपोवन के पास 150 करोड़ रुपये की लागत से देश का सबसे बड़ा अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर बनाने की घोषणा की।
उन्होंने कहा कि इस कन्वेंशन सेंटर में बड़े स्तर के सेमिनार आयोजित किए जाएंगे, जिससे पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा और स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के अवसर सृजित होंगे।
दाड़ी में जनसभा में को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि देवेंद्र जग्गी कह रहे थे कि वह पिछने दिनों बाहर गए। नोएडा में इतना बड़ा कन्वेंशन सेंटर था। उन्होंने वहां स्टडी किया तो उस अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर से करीब दो हजार लोगों को नौकरियां मिली हैं।
टूरिज्म के रूप में होटल भरे रहते हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह का अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर तपोवन के पास बनवाएं। मैंने कल ही फैसला लिया कि जो भी तपोवन के पास अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर बनाने जा रहे वो भारत का सबसे बड़ा सेंटर होगा। उसके लिए मैं 150 करोड़ की स्वीकृत प्रदान करता हूं।