चंबा। हिमाचल के चंबा जिला के किहार में आईबी के जूनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर की हत्या मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
प्रारंभिक जांच में पता चला है कि मंगलवार रात मृतक आईबी ऑफिसर अरुण कुमार पुत्र प्रभ दयाल निवासी तहसील जोगिंदर नगर जिला मंडी और आरोपी राज कुमार पुत्र जगदीश निवासी किहार देर रात तक किसी दुकान के सामने शराब पी रहे थे।
इस दौरान दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। आरोपी ने किसी भारी चीज से आईबी ऑफिसर पर हमला कर दिया।
हमले से आईबी ऑफिसर के सिर और मुंह पर चोट लगी, जिससे उसकी मौत हो गई। आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज, उसे गिरफ्तार पुलिस जांच में जुटी है।