Breaking News

  • अरनी यूनिवर्सिटी में नेशनल रैंकिंग आर्चरी प्रतियोगिता, खेल मंत्री ने किया शुभारंभ
  • कोटधार नलवाड़ मेला : सांस्कृतिक कार्यक्रम कमेटी को 23 मार्च तक आवेदन दें कलाकार
  • सोलन : सेंट ल्यूक्स स्कूल में पेड़ पर गिरी आसमानी बिजली, धमाके से टूटे खिड़कियों के शीशे
  • हमीरपुर में शराब के ठेकों की नीलामी 18 मार्च को
  • कांगड़ा : गर्मियों की सब्जियों के बीज कृषि विभाग में उपलब्ध, 50 फीसदी अनुदान पर मिलेंगे
  • सरकारी शिक्षण संस्थानों को सर्वश्रेष्ठ बनाएंगे, शिक्षा की गुणवत्ता पर फोकस
  • नूरपुर : गोवा में बैडमिंटन खेलने जा रहे सुनील कुमार की मदद के लिए बढ़े हाथ
  • कांगड़ा : पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर बनाया प्लान, रात में घोंट दिया पति का गला
  • बंबर ठाकुर गोलीकांड : तीन आरोपी गिरफ्तार, गोली चलाने वालों की हुई पहचान
  • चंबा : पहली वृंदावन धाम यात्रा गोलोक एक्सप्रेस की बस से रवाना

बंबर ठाकुर गोलीकांड : तीन आरोपी गिरफ्तार, गोली चलाने वालों की हुई पहचान

ewn24 news choice of himachal 16 Mar,2025 3:26 pm


    हमलावरों को पल-पल की जानकारी दे रहे थे कुछ लोग


    बिलासपुर। पूर्व विधायक बंबर ठाकुर गोलीकांड में अपडेट के अनुसार पुलिस ने हिरासत में लिए पांच आरोपियों में से तीन को गिरफ्तार किया है।  इनकी पहचान रितेश, मंजीत नड्डा और रोहित राणा के रूप में हुई है। मंजीत नड्डा और रोहित राणा पर रेकी करवाने का आरोप है।

    इनके अलावा बंबर ठाकुर पर गोली चलाने वाले दो आरोपियों की पहचान भी हो गई है। ये दोनों हरियाणा के रोहतक के रिटौली गांव के हैं। दोनों की वारदात वाले कपड़ों में एक इंस्टा रील भी वायरल हो रही है जिस पर पंजाबी गाना लगा है। पुलिस की टीमें इन शूटरों की ढूंढने में जुटी हैं। दोनों पहलवान बताए जा रहे हैं।


    राजस्थान की कंपनी दे रही नौकरी का मौका : ITI लम्बलू में इंटरव्यू को पहुंचें  



    पुलिस जांच में ये भी खुलासा हुआ है कि हमला करने से पहले पूर्व विधायक बंबर ठाकुर के आवास पर और आसपास कुछ ऐसे लोग भी थे जो हमलावरों को पल-पल की जानकारी दे रहे थे। यही कारण रहा कि जब बंबर घर के आंगन में थे तो हमलावरों ने आकर उन पर फायरिंग शुरू कर दी।

    आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीमें गठित की गई हैं। प्रदेश पुलिस हरियाणा पुलिस के संपर्क में है। जल्द ही कई लोगों की गिरफ्तारियां हो सकती हैं। वहीं, स्थानीय स्तर पर आठ सदस्यीय एसआईटी गठित की गई है।

    एडीजीपी ज्ञानेश्वर सिंह की अगुवाई में SIT गठित की गई है। इसमें डीआईजी सौम्या सांबशिवन को चेयरपर्सन बनाया गया है। एसपी बिलासपुर संदीप धवल सहित एसडीपीओ घुमारवीं चंद्र पॉल और एसएचओ पीएस सदर इंस्पेक्टर हरनाम सिंह इस टीम में शामिल हैं। किरतपुर-मनाली फोरलेन पर ढाबों में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है।



    10वीं, 12वीं व ITI पास को रोजगार का मौका : हमीरपुर में इंटरव्यू को आ रही कंपनियां 



    एक टीम मंडी के लिए भी रवाना हुई है। होली के दिन जिस तरह से बंबर पर हमला हुआ, उससे जाहिर है कि पहले से ही पूरी योजना बनाई गई थी। उनके आवास पर लोग भी कम थे। हमले के समय बंबर के साथ एक ही पुलिसकर्मी था, एक सुरक्षाकर्मी छुट्टी पर था।

    बता दें शुक्रवार को होली के दिन बंबर ठाकुर पर कुछ अज्ञात लोगों ने गोलियां चला दीं। वारदात के समय बंबर ठाकुर बिलासपुर में अपने आवास पर थे। मौके पर करीब 22 से 24 राउंड गोलियां चली थी। बंबर ठाकुर और उनके पीएसओ के पीठ, पेट और टांग पर गोलियां लगीं।


    दुबई की कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड की भर्ती, कांगड़ा में 16 मार्च को इंटरव्यू 





    गोलियां चलने के बाद बंबर को पहले किसी सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया था और पीएसओ (PSO) को सीधे अस्पताल पहुंचाया गया। कुछ समय बाद बंबर को भी अस्पताल पहुंचाया गया। बंबर ठाकुर को टांग में गोली लगी है उनको आईजीएमसी शिमला रेफर कर दिया गया है वहीं, पीएसओ संजीव कुमार को एम्स बिलासपुर रेफर किया गया है उसे दो गोलियां लगी हैं। बंबर की सुरक्षा में आईजीएमसी में 10 से 12 पुलिस कर्मी तैनात किए गए हैं।

    पुलिस ने एक बोलेरो गाड़ी को मंडी जिला के चक्कर से बरामद किया है। उसी जगह के पास एक पिस्तौल बरामद हुआ है। हमलावरों ने वारदात को उस समय अंजाम दिया जब दोपहर बाद 3:00 बजे बंबर बिलासपुर शहर के वीआईपी चंगर सेक्टर स्थित अपनी पत्नी के सरकारी आवास पर लोगों से मिल रहे थे। चश्मदीदों के अनुसार हमलावरों ने 22 से 24 राउंड फायर किए। बंबर साथ ही खड़ी इनोवा गाड़ी के पीछे छिप गए।


    IGMC पहुंचे मुख्यमंत्री सुक्खू, पूर्व विधायक बंबर ठाकुर का कुशलक्षेम जाना  



    गोलीकांड के तार बंबर पर पिछले साल फरवरी में रेल लाइन कंपनी के कार्यालय में हुए हमले के मुख्य आरोपी से जुड़ रहे हैं। एक युवक ने सीसीटीवी फुटेज में दिखे चार हमलावरों में से दो की पहचान की है। उसके अनुसार दो हमलावर मुख्य आरोपी के साथ देखे थे। वे हरियाणा के रोहतक के रहने वाले हैं। एक अन्य फुटेज से पता चला है कि चारों आरोपी हमला करने के बाद बिलासपुर बस अड्डा के पास पहुंचे। वहां से बोलरो गाड़ी में बैठकर फरार हो गए।

    जांच में पता चला है कि हमला करने से पहले बंबर के आवास पर कुछ ऐसे लोग भी थे, जो हमलावरों को मौके की जानकारी दे रहे थे।
    चश्मदीद के बयान पर सदर थाना में हत्या का प्रयास करने सहित आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपियों को पकड़ने के लिए टीमें गठित की हैं। हमलावर स्थानीय नहीं हैं। कुछ इनपुट मिले हैं, जिन पर काम किया जा रहा है। एफएसएल टीम ने वारदात स्थल से गोलियों के खाली खोल बरामद किए हैं।


    कांगड़ा : दसवीं पास युवा नौकरी को हो जाएं तैयार, सुरक्षा गार्ड की हो रही भर्ती  



    हिमाचल से जुड़ी हर बड़ी खबर पाएं अपने फोन पर, जुड़िए हमारे WhatsApp ग्रुप के साथ 




    स्वराज इंजन्स में नौकरी का मौका : 500 पदों पर हमीरपुर में होंगे इंटरव्यू 



    अग्निवीर भर्ती-2025-26 :  8वीं और 10वीं पास ऑनलाइन करें आवेदन



    अग्निवीर भर्ती : योग्यता के आधार पर किन्हीं दो श्रेणियों में कर सकेंगे आवेदन 





    हिमाचल में पंचायत सचिव के 795 पद रिक्त, 301 पदों पर भर्ती को लेकर बड़ी अपडेट



    PNB में 350 पदों पर निकली भर्ती, हिमाचल में यहां होंगे परीक्षा केंद्र



Himachal Latest

Live video

Jobs/Career

Trending News

  • Crime

  • Accident

  • Politics

  • Education

  • Exam

  • Weather