शिमला। हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने कांस्टेबल (पुरुष और महिला) के पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की है।
भर्ती के लिए शारीरिक मानक परीक्षण और शारीरिक दक्षता परीक्षण (PST & PET) हिमाचल प्रदेश पुलिस विभाग द्वारा 06 फरवरी 2025 से 28 मार्च 2025 तक आयोजित किया जाएगा।
उक्त पीएसटी/पीईटी के आयोजन का विस्तृत कार्यक्रम भी पुलिस विभाग द्वारा जिलेवार अधिसूचित किया जाएगा।
उपरोक्त पदों के लिए सभी उम्मीदवारों के ई-कॉल लेटर उनके यूजर आईडी पर अपलोड कर दिए गए हैं। साथ ही उम्मीदवारों को उक्त पीएसटी और पीईटी के लिए निर्देश भी दिए गए हैं।
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे पीएसटी और पीईटी में उपस्थित होने के लिए निर्देशों के साथ ई-कॉल लेटर डाउनलोड करें।
इसके अलावा सभी भर्ती उम्मीदवारों को उनके संबंधित ऑनलाइन भर्ती आवेदन में उनके द्वारा दिए गए मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर एसएमएस/ई-मेल के माध्यम से भी सूचित किया गया है।
किसी भी अन्य माध्यम से उम्मीदवारों को अलग से कोई कॉल लेटर नहीं भेजा जाएगा। किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए उम्मीदवार टेलीफोन नंबर 0177- 2629738, 2624313 और टोल फ्री नंबर 1800- 180-8004 पर संपर्क कर सकते हैं।