मंडी शिवरात्रि के लिए ऑडिशन 6 से, किस जिला का कब-जानिए
ewn24news choice of himachal 28 Jan,2023 1:47 pm
साढ़े 10 बजे से लेकर सायं 5 बजे तक होंगे
मंडी। हिमाचल का मंडी अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव 19 से 25 फरवरी तक आयोजित किया जाएगा। मंडी के अंतर्राष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव की सांस्कृतिक संध्याओं में भाग लेने वाले इच्छुक कलाकारों के ऑडिशन 6 फरवरी से 10 फरवरी तक आयोजित किए जा रहे हैं। ऑडिशन पड्डल मैदान स्थित टेनिस हॉल में साढ़े 10 बजे से लेकर सायं 5 बजे तक लिए जाएंगे। अतिरिक्त उपायुक्त निवेदिता नेगी ने बताया 6 से 8 फरवरी तक मंडी जिला के कलाकारों के ऑडिशन होंगे जबकि 9 व 10 फरवरी को अन्य जिलों के कलाकारों के ऑडिशन होंगे।
उन्होंने बताया कि मंडी जिला के ऑडिशन उपमंडलवार लिए जाएंगे। 6 फरवरी को मंडी सदर, कोटली व पधर, 7 फरवरी को सुंदरनगर, बल्ह, बाली चौकी व जोगिंदर नगर उपमंडल और 8 फरवरी को करसोग, गोहर, सराज, सरकाघाट, धर्मपुर के कलाकारों के ऑडिशन लिए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि 9 फरवरी को कांगड़ा, चंबा, ऊना, हमीरपुर, शिमला व बिलासपुर, जबकि 10 फरवरी को कुल्लू, किन्नौर, लाहुल, सिरमौर व सोलन जिलों के कलाकारों के ऑडिशन लिए जाएंगे। ऑडिशन में भाग लेने के लिए कलाकार अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय मंडी में आवेदन कर सकते हैं अथवा उनके ईमेल पते एडीसी मंडी एट द रेट जीमेल डॉट कॉम पर भी आवेदन भेजे जा सकते हैं। ऑडिशन में भाग लेने के लिए आए कलाकारों को आने जाने एवं रहने की व्यवस्था स्वयं करनी होगी।