आनी-कन्डुगाड सड़क मार्ग बहाल, भारी बारिश के चलते हुआ था बंद
ewn24news choice of himachal 03 May,2023 11:33 pm
जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने दी जानकारी
कुल्लू।हिमाचल में मौसम करवट बदले हुए है। मई माह में भी लोगों को गर्म कपड़ने पहनने पड़ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में अनेक स्थानों पर बारिश हुई है। साथ ही ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हुई है। बुधवार सुबह 10 बजे की अपडेट के अनुसार हिमाचल में 15 संपर्क मार्ग और दो नेशनल हाईवे बारिश और बर्फबारी से बंद हैं।
कुल्लू में भी आनी-कन्डुगाड सड़क मार्ग 305 भारी बारिश के चलते बंद हो गया था। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण कुल्लू से मिली जानकारी के अनुसार आनी-कन्डुगाड सड़क मार्ग 305 को वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल कर दिया गया है।
बता दें कि सड़क मार्ग 305 भारी बारिश के कारण बंद हुआ था। इसे खोलने के लिए पीडब्ल्यूडी ने JCB लगाई थी। करीब दो घंटे जेसीबी को मलबा हटाकर सड़क मार्ग क्लेयर करने में लग गए।