HPU लाइब्रेरी में ठंड से ठिठुरते हो रही पढ़ाई, पावर प्वाइंट ही खराब-क्या करें भाई
ewn24news choice of himachal 05 Jan,2023 8:11 pm
एबीवीपी ने पुस्तकालय प्रभारी को ज्ञापन सौंपा
शिमला। एचपीयू की लाइब्रेरी में छात्रों को ठंड में ठिठुरते पढ़ाई करनी पड़ रही है। यहां तक की लाइब्रेरी के पावर प्वाइंट ही खराब पड़े हैं। नई एडमिशन के किताबें भी नहीं हैं। यह आरोप अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) एचपीयू (HPU) इकाई ने लगाए हैं। एबीवीपी ने लाइब्रेरी में आ रही समस्याओं को लेकर पुस्तकालय प्रभारी को ज्ञापन सौंपा। विश्वविद्यालय इकाई मंत्री इंद्र नेगी ने बताया कि सर्दी के मौसम में विश्वविद्यालय पुस्तकालय में जो छात्र पढ़ने आते हैं, उनके लिए मुख्य रूप से कई प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध नहीं हो पा रही हैं।
पुस्तकालय में किसी विभाग में हीटर की उचित व्यवस्था विश्वविद्यालय प्रशासन नहीं दे पा रहा है। पुस्तकालय में सभी पावर प्वाइंट खराब हैं, जिसके कारण छात्रों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। विश्वविद्यालय प्रशासन इसकी कोई सुध नहीं ले रहा है। लाइब्रेरी में नई एडमिशन की किताबें ना होने के कारण छात्रों को पढ़ने में समस्या का सामना करना पड़ रहा है।
उन्होंने कहा कि आने वाले कुछ समय बाद नेट , टीजीटी (TGT), पीजीटी (PGT) व अन्य परीक्षाएं भी होने वाली हैं। विद्यार्थी परिषद ने उसके लिए मुख्य रूप से यह मांग रखी है कि पुस्तकालयों का समय बढ़ाकर 10 से 7 बजे तक किया जाए । इकाई मंत्री इंद्र नेगी ने बताया कि मांगों को जल्द से जल्द पूरा नहीं किया गया तो विद्यार्थी परिषद आने वाले समय में विवि प्रशासन के खिलाफ आंदोलन करने को मजबूर होगी।