ऋषि महाजन/नूरपुर। प्रमुख व्यापारिक कस्बा जसूर की पंचायत के वार्ड नंबर चार में लोगों को अब लो वोल्टेज की समस्या से निजात मिल गई है क्योंकि विद्युत विभाग ने यहां 200 वाट के ट्रांसफार्मर को बदलकर 400 वाट का ट्रांसफार्मरलगाकर समस्या का निपटारा किया है।
जसूर पंचायत प्रधान के पति हरनाम धालीवाल ने बताया कि इससे पहले वार्ड नंबर 4 के निवासी लो वोल्टेज की समस्या से काफी जूझ रहे थे लेकिन अब पूर्व विधायक अजय महाजन के प्रयास से लोगों को राहत महसूस हुई है।
वार्ड मेंबर रवि नैयर ने कहा कि विद्युत लोड ज्यादा होने के कारण लोगों को अक्सर समस्या पेश आती थी। इस समस्या के हल के लिए वार्ड वासियों द्वारा पंचायत प्रधान के जरिये पूर्व विधायक अजय महाजन को अवगत करवाया था। उन्होंने समस्या को हल करवाने का आश्वासन दिया था।
विद्युत् विभाग द्वारा वीरवार को बड़ा ट्रांसफार्मर लगा दिया गया है। इससे चार नंबर वार्ड वासियों की समस्या दूर हो जाएगी जिसके लिए पूर्व विधायक अजय महाजन का धन्यवाद करते हैं। इस मौक़े पर राकेश शर्मा पप्पू, रवि, रमन कौंडल, रिंकू, अंकु, कालू , हरनाम, सौरभ, जिन्दी, डॉ बक्शी व लक्की मौजूद रहे।
पूर्व विधायक नूरपुर अजय महाजन ने कहा कि प्रमुख व्यापरिक कस्बा जसूर पंचायत द्वारा पंचायत में विद्युत ट्रांसफार्मरों के अपग्रेडेशन की मांग की गई थी जिसके चलते ये अपग्रेडेशन हुई है। इसके लिए वे मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू के आभारी हैं।