ऊना। जिला पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत पुलिस की एसआईयू टीम को बड़ी सफलता मिली है। एसआईयू टीम ने निजी बस में सवार मंडी जिला की एक महिला और पुरुष को चरस की भारी खेप के साथ पकड़ा है।
पुलिस ने इस संबंध में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्जकर पड़ताल शुरू कर दी है। एसपी अमित यादव ने बताया कि एसआईयू के निरीक्षक सुनील कुमार पर आधारित पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कुरियाला मोड़ पर भोटा से ऊना के लिए आ रही एक निजी बस में सवार चेत राम निवासी गांव बनवाड़ी डाकघर थाची तहसील बालीचौकी जिला मंडी और महिला तारा देवी निवासी गांव निशेणी डाकघर गुराण तहसील बालीचौकी जिला मंडी के पास से 1.175 किलोग्राम चरस बरामद की।
एसपी ऊना ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और कार्रवाई की जा रही है।