शिमला। नव वर्ष 2025 के पहले दिन बुधवार को शिमला जिला के प्रसिद्ध हनुमान मंदिर जाखू में दर्शनों के लिए भक्तों का तांता लगा रहा। नए साल में मंगलकामनाएं लिए लोग हनुमान जी के दरबार पहुंचे और उनका आशीर्वाद लिया।
यहां हर मंगलवार तो भक्त दर्शनों के लिए पहुंचते ही हैं इसके अलावा खास त्योहारों पर भी लोग बजरंग बली का आशीर्वाद लेने दूर-दूर से आते हैं। लोगों की श्रद्धा है कि राम भक्त उनके हर कष्ट हर लेंगे।