ऋषि महाजन/नूरपुर। कांगड़ा घाटी रेलवे ट्रैक के नूरपुर रोड रेलवे स्टेशन के बाहर यूपी के चार श्रद्धालुओं के बेहोशी मामले में नूरपुर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले का पूरी तरह खुलासा पुलिस जांच के बाद हो सकेगा।
मनोज कुमार उम्र 35 पुत्र लज्जा राम गांव रघुनंदनपुर फर्रुखाबाद यूपी, सुधा उम्र 23 पत्नी राज कुमार निवासी भोगवां मनीपुर यूपी, राम सकी उम्र 45 पत्नी श्रीपाल निवासी रघुनंदनपुर यूपी, राधा उम्र 30 पत्नी मनोज कुमार रघुनंदनपुर यूपी नूरपुर रोड रेलवे स्टेशन के बाहर बेसुध हालत में पड़े थे।
रेलवे स्टेशन के पास दुकानदारों और अन्य लोगों ने उन्हें इस अवस्था में पड़े देखा तो मामले की सूचना पुलिस को दी। चारों को नूरपुर अस्पताल ले जाया गया। जहां उनका उपचार किया गया। सभी श्रद्धालु खतरे से बाहर हैं।
श्रद्धालु वैष्णो देवी के दर्शन के बाद कांगड़ा बज्रेश्वरी मंदिर में दर्शन के लिए गए थे। रामनवमी पर मां कांगड़ा वाली के दर्शन के बाद कांगड़ा से पठानकोट लौट रहे थे। पठानकोट से ट्रेन लेकर यूपी रवाना होना था।
वह रात करीब साढ़े 8 बजे नूरपुर रोड रेलवे स्टेशन पहुंचे।
बताया जा रहा है कि रेलवे स्टेशन के बाहर किसी अनजान व्यक्ति ने उन्हें नींबू पानी पिलाया। इसके बाद उनको नींद आ गई। श्रद्धालुओं का सामान भी गायब है। हालांकि इसकी अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
क्षेत्राधिकार में उलझा मामला
मामले की सूचना लोगों ने नूरपुर पुलिस को दी। नूरपुर पुलिस ने रेलवे पुलिस का मामला होने के चलते रेलवे पुलिस चौकी कांगड़ा को सूचना दी। सूचना मिलने पर रेलवे पुलिस चौकी कांगड़ा से एएसआई मनोज कुमार की अगुवाई में टीम मौके पर पहुंची। टीम मौके पर पहुंची तो पाया कि मामला रेलवे स्टेशन के बाहर का है, इसलिए यह लोकल पुलिस के अधिकार क्षेत्र में है। एएसआई मनोज कुमार ने कहा कि मामला रेलवे स्टेशन के बाहर हुआ है। यह लोकल पुलिस के अधिकार क्षेत्र में है। नूरपुर पुलिस को सूचित किया जा रहा है।
डीएसपी नूरपुर विशाल वर्मा ने कहा कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।