मंडी। हिमाचल प्रदेश के मंडी डीसी ऑफिस को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। डीसी मंडी की ई-मेल आईडी पर एक धमकी भरी मेल प्राप्त हुई है। धमकी मिलने के बाद पुलिस सहित अन्य सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर आ गईं। एहतियात के तौर पर परिसर को खाली करवाया गया। बम डिस्पोजल टीम को मौके पर बुलाया गया।
डीसी ऑफिस के सभी कर्मचारियों और अन्य लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया। पूरे भवन की तलाशी शुरू की। दूसरी तरफ पुलिस ने धमकी भरी ईमेल के स्त्रोत का पता लगाने की कवायद भी तेज कर दी है।
एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने प्रेस नोट जारी कर कहा कि 16 अप्रैल 2025 को डीसी मंडी की ईमेल आईडी पर एक धमकी भरी मेल प्राप्त हुआ है। एहतियात के तौर पर परिसर को खाली करवा लिया गया है। एसओपी के अनुसार एंटी सबोटेज चेक सहित सभी कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने लोगों से सहयोग की अपील की।