सोलन। चिन्मय विद्यालय नौणी में आयोजित 16वीं सीबीएसई क्लस्टर बालिका बास्केटबॉल प्रतियोगिता का भव्य समापन हुआ। यह प्रतियोगिता 5 अगस्त से शुरू होकर तीन दिवसीय आयोजन के रूप में संपन्न हुई। इस आयोजन में अंडर-14, अंडर-17 एवं अंडर-19 बालिका वर्ग की टीमों ने भाग लिया और उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन करते हुए अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।
समापन समारोह के मुख्य अतिथि विनय भगनाल (डीडीसी सदस्य एवं जिला सोलन कबड्डी संघ के नव नियुक्त अध्यक्ष) रहे। उनके साथ वेदप्रकाश, मनीष भगनाल एवं हैप्पी वर्मा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। अतिथियों ने खिलाड़ियों को उनके साहस, अनुशासन और खेल भावना के लिए प्रेरणादायक संदेश दिए।
एसटी सोल्जर स्कूल अंडर-14 बालिका वर्ग विजेता रहा, गुरु नानक स्कूल पांवटा साहिब अंडर-17 बालिका वर्ग विजेता और पाइन ग्रोव स्कूल धर्मपुर अंडर-19 बालिका वर्ग में विजेता रहा।
प्रतियोगिता में भाग लेने वाली सभी टीमों को मेडल और ट्रॉफियां प्रदान कर सम्मानित किया गया। अतिथियों ने सभी खिलाड़ियों के उत्साह और प्रयासों की भूरि-भूरि प्रशंसा की।
इस अवसर पर अकादमिक निदेशक ईशान शर्मा, प्रधानाचार्या बीनू सूद, एवं उप प्रधानाचार्य सचिन मंचासीन रहे। समापन अवसर पर प्रधानाचार्या बीनू सूद ने सभी आगंतुकों, प्रतिभागी विद्यालयों, कोचों, छात्राओं तथा आयोजन समिति का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम का समापन रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और सामूहिक फोटो सत्र के साथ हुआ। यह प्रतियोगिता न केवल एक खेल प्रतिस्पर्धा थी, बल्कि बालिकाओं के सर्वांगीण विकास, नेतृत्व क्षमता और आत्मविश्वास को निखारने का एक सफल मंच भी सिद्ध हुई।