ऋषि महाजन/नूरपुर/जवाली। बरसात के समय प्रशासन के बार-बार चेतावनी देने के बावजूद लोग न सिर्फ खनन कर प्रकृति को छेड़ रहे हैं बल्कि खुद की जान भी जोखिम में डाल रहे हैं। ऐसे लोग अनहोनी को खुद न्योता देते हैं और बाद में जिम्मेदार प्रशासन को ठहराया जाता है। कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है कांगड़ा जिला के उपमंडल जवाली की देहर खड्ड में।
गुरुवार को ट्रैक्टर चालक और चार लेबर वाले देहर खड्ड में रेत उठाने के लिए निकल गए लेकिन ये लोग जैसे ही खड्ड को क्रॉस करने लगे तो पानी का बहाव तेज हो गया जिससे ट्रैक्टर पानी में फंस गया और डूब गया। चालक और लेबर ने ट्रैक्टर पर खड़े होकर अपनी जान बचाई।
यह देखकर मौके पर लोगों का हजूम एकत्रित हो गया तथा कड़ी मशक्कत के बाद सभी को बाहर निकाला गया। बाद में ट्रैक्टर को भी जेसीबी की मदद से बाहर निकाला गया। अगर पानी का बहाव थोड़ा सा ज्यादा तेज होता तो पांच जिंदगियां मौत की आगोश में समा जातीं।
लोगों ने प्रशासन व पुलिस से मांग की है कि खड्डों में जाने वाले ट्रैक्टरों के खिलाफ कार्रवाई की जाए ताकि कोई अप्रिय घटना घटित न हो। जवाली के देहर खड्ड के तेज बहाव में ट्रैक्टर सहित पांच जिंदगियों के पानी मे फंसने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने बाद प्रशासन भी हरकत में आया।
एसडीएम जवाली नरेंद्र जरियाल ने वीडियो जारी करते हुए कहा कि इन दिनों खनन पर पूर्णतया प्रतिबंध है तथा प्रशासन द्वारा भी हिदायत दी गई है कि कोई भी ट्रैक्टर या व्यक्ति दरिया व खड्डों के किनारे न जाए। उन्होंने कहा कि अगर फिर भी ट्रैक्टर चालक नहीं मान रहे हैं तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।