CBSE की वेबसाइट से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
हमीरपुर। जवाहर नवोदय विद्यालय डूंगरी में 9वीं और 11वीं कक्षा में खाली सीटों को भरने के लिए पार्श्व प्रवेश परीक्षा 8 फरवरी, 2025 को आयोजित की जाएगी।
धर्मशाला में बोले मुख्यमंत्री सुक्खू- समाप्त हो ‘डीलेड करप्शन’ प्रथा
विद्यालय के प्राचार्य विक्रम कुमार ने बताया कि नौवीं कक्षा की प्रवेश परीक्षा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भोरंज में और 11वीं कक्षा की प्रवेश परीक्षा नवोदय विद्यालय डूंगरी में आयोजित की जाएगी।
उन्होंने बताया कि प्रवेश परीक्षा के अभ्यर्थियों के रोल नंबर एवं एडमिट कार्ड वेबसाइट cbseitms.nic.in से डाउनलोड किए जा सकते हैं।
रोल नंबर एवं एडमिट कार्ड को डाउनलोड करने में अगर कोई दिक्कत हो तो जवाहर नवोदय विद्यालय डूंगरी के कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है।