बिलासपुर। हिमाचल के बिलासपुर जिला के घुमारवीं क्षेत्र के वर्कशॉप संचालक का बेटा जितेंद्र चंदेल एचएएस अधिकारी बना है। जितेंद्र चंदेल ने न केवल हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा परीक्षा पास की, बल्कि रैंक में तीसरे नंबर पर आए हैं।
उन्होंने तीसरे प्रयास में परीक्षा पास की है। पहले दो प्रयास में असफल रहे हैं। फिर भी उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और तैयारी जारी रखी।
बता दें कि जितेंद्र चंदेल घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र के घुमाणी गांव के निवासी हैं। उनके पिता संतोष चंदेल घुमाणी में वर्कशॉप चलाते हैं। माता कमलेश चंदेल गृहणी हैं। दो भाई हरीश और अक्षय पिता से काश वर्कशॉप में हाथ बंटाते हैं।
जितेंद्र चंदेल की प्रारंभिक शिक्षा कंदरौर के निजी स्कूल में हुई है। 11वीं और 12वी घुमारवीं के एक निजी स्कूल से की है। बीएससी बिलासपुर कॉलेज से करने के बाद पंजाब यूनिवर्सिटी से जूलॉजी में एमएससी की है। 2020 से बायोकेमिस्ट्री में पीएचडी कर रहे हैं।
उन्होंने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय माता-पिता, परिजनों और दोस्तों को दिया है। वहीं, पूर्व खाद्य आपूर्ति मंत्री और भाजपा नेता राजेंद्र गर्ग ने उनके निवास स्थान पर पहुंचकर जितेंद्र और उनके परिवार को हार्दिक बधाई दी।
इस अवसर पर राजेंद्र गर्ग ने कहा कि जितेंद्र चंदेल की इस उपलब्धि से घुमारवीं क्षेत्र को गर्व है। उन्होंने क्षेत्र के युवाओं से प्रेरणा लेकर उच्च लक्ष्य प्राप्त करने की अपील की।