ऋषि महाजन/नूरपुर। कांगड़ा जिला में इंदौरा के सूरजपुर ब्लॉक में एक फील्ड कानूनगो व पटवार सर्कल डमटाल में तैनात पटवारी रिश्वत लेते पकड़े गए हैं।
राज्य सतर्कता और भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो धर्मशाला की टीम ने शनिवार को इंदौरा के सूरजपुर ब्लॉक में एक फील्ड कानूनगो व पटवार सर्कल डमटाल में तैनात पटवारी (पुनर्नियोजन के आधार पर) को क्रमश: पांच और तीन हजार रुपए रिश्वत मांगते व स्वीकार करने के दौरान रंगे हाथ पकड़ा है।
जानकारी के अनुसार, शिकायतकर्ता इंदौरा निवासी भूरी सिंह ने दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस स्टेशन, राज्य सतर्कता और भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो कांगड़ा, धर्मशाला में रिश्वत से संबंधित उक्त मामले में शिकायत दर्ज करवाई थी।
शिकायत में उन्होंने बताया था कि आरोपियों ने शिकायतकर्त्ता की भूमि के सीमांकन के बदले रिश्वत की मांग की थी। इसके आधार पर विभाग की टीम ने दोनों आरोपियों को रिश्वत की मांग व स्वीकार करते हुए रंगे हाथ पकड़ा।
राज्य सतर्कता और भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो कांगड़ा के एसपी बलवीर सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी जांच की जा रही है।