सराज। मंडी जिला के सराज विधानसभा क्षेत्र के परवाड़ा गांव में आई आपदा में माता-पिता और दादी को खो चुकी 11 महीने की बच्ची के लिए जिला प्रशासन ने सराहनीय कदम उठाया है। जिला प्रशासन ने निकिता कुमारी नाम से खाता खोला है। इस खाते में जो मदद आएगी वो 18 साल तक आयु पूरी होने के बाद ही निकिता को दी जाएगी।
दरअसल, एसडीएम गोहर का अतिरिक्त कार्यभार संभाल रही स्मृतिका नेगी ने इस बच्ची को गोद में उठाया था जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गया था। प्रदेश ही नहीं देशभर से लोगों ने इस बच्ची के लिए मदद के हाथ बढ़ाए। इसके बाद बच्ची का बैंक खाता खोला गया।
Punjab National bank
Account No:031100010906 7745
IFSC Code: IFSC PUNB0031100
Himachal Pradesh State Co-operative Bank Ltd.
Account No:31710129093
IFSC Code: HPSC0000317 (Bank to Bank)
IFSC Code: HPSC0000438 (Online Transaction / G pay)
बता दें कि 30 जून और 1 जुलाई को भारी बारिश बीच सराज विधानसभा क्षेत्र के परवाड़ा गांव में एक ही परिवार के तीन लोग तो पानी के बह गए और 11 महीने की मासूम निकिता अनाथ हो गई। परवाड़ा गांव के रमेश का घर नाले के साथ ही है।
30 जून की रात को भारी बारिश से साथ लगते नाले का जलस्तर बढ़ने लगा। घर को पानी से होने वाले खतरे को भांपते हुए रमेश ने अपनी 11 माह की बच्ची निकिता को अंदर सुला दिया। इसके बाद रमेश, उसकी पत्नी राधा और मां पूर्णू देवी पानी के बहाव को मोड़ने के लिए घर के पीछे वाली तरफ चले गए।
इसी दौरान एकदम से पानी का सैलाब आ गया जिसमें रमेश अपनी पत्नी और माता के साथ बह गया। हालांकि, रमेश का घर पूरी तरह से सुरक्षित है जिसमें 11 महीने की निकिता को लोगों ने सुरक्षित पाया।
जैसे ही लोगों को इस हृदयविदारक घटना का पता चला तो बहुत से लोगों ने सोशल मीडिया के माध्यम से और व्यक्तिगत रूप से फोन करके बच्ची को गोद लेने का आग्रह किया है। अभी बच्ची की देखभाल उसकी बुआ तारा देवी कर रही हैं।
वहीं, रमेश का शव बरामद हो गया है, जबकि उसकी पत्नी और मां के शवों की तलाश जारी है। शवों की तलाशी के लिए टीमें मैदान में जुटी हुई हैं।