मंडी : सिक्योरिटी गार्ड और सुपरवाइजर के भरे जाएंगे 100 पद, कब होंगे इंटरव्यू-पढ़ें खबर
ewn24news choice of himachal 05 Feb,2023 12:40 am
दसवीं पास बेरोजगार युवाओं के लिए सुनहरा मौका
मंडी। जिला मंडी के बेरोजगार युवाओं के लिए लिए एक अच्छी खबर है। क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी, मंडी अक्षय कुमार ने सूचित किया है कि एसआईएस, सिक्योरिटी जिला बिलासपुर द्वारा सिक्योरिटी गार्ड व सुपरवाइजर के 100 पदों को भरने के लिए जिला मंडी के विभिन्न रोजगार कार्यालयों में साक्षात्कार आयोजित किए जायेंगे।
उन्होंने बताया कि साक्षात्कार 7 फरवरी को उप रोजगार कार्यालय सरकाघाट तथा 8 फरवरी को उप रोजगार कार्यालय, सुंदरनगर में प्रातः 10.00 बजे से 3 बजे तक आयोजित किए जायेंगे । उन्होंने बताया कि इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता दसवीं पास, कद 168 सेमी, वजन 56 से 90 किलोग्राम तथा आयु 21 वर्ष से 37 वर्ष के बीच होनी चाहिए ।
इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित तिथियों को अपने मूल प्रमाण पत्रों एवं पासपोर्ट साई फोटोग्राफ सहित रिपोर्ट करें। साक्षात्कार के लिए किसी भी प्रकार का यात्रा भत्ता देय नहीं होगा।