हिमाचल की ठंडी वादियों का लुत्फ : काफी संख्या में पहुंच रहे पर्यटक
ewn24 news choice of himachal 20 Jun,2023 4:22 am
मनाली, अटल टनल व मणिकर्ण पर्यटकों से गुलजार
मनाली। निचले क्षेत्रों में प्रचंड गर्मी पड़ रही है। गर्मियों से राहत पाने के लिए पर्यटक हिमाचल की ठंडी वादियों का रुख कर रहे हैं। यहां आकर पर्यटक खूब लुत्फ उठा रहे हैं। काफी संख्या में पर्यटक हिमाचल पहुंच रहे हैं।
पिछले सप्ताह 12 जून, 2023 से 18 जून, 2023 तक की बात करें तो मनाली में 97 हजार 177, अटल टनल रोहतांग ( धुंधी ) में 62 हजार 068, मणिकर्ण कसोल में 22 हजार 342 वाहनों की आवाजाही रही है।
यह जानकारी कुल्लू पुलिस ने अपने फेसबुक पेज पर डाली है। पर्यटकों की आवाजाही जारी है। हर दिन काफी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं।