'सरकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने में मीडिया की भूमिका अहम'
ewn24news choice of himachal 21 Feb,2023 2:54 pm
जानकारी के अभाव में महिलाओं तक नही पहुंच पाती सरकारी योजनाएं
शिमला। प्रेस सूचना ब्यूरो (पीआईबी) चंडीगढ़ ने शिमला में बचत भवन में एक सेमिनार करवाया। जिसमें केंद्र व प्रदेश सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। इस सेमिनार में एसपी एसडीआरएफ इलमा अफरोज कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में शामिल हुई।
वहीं, इस अवसर पर एडीजी, प्रेस सूचना ब्यूरो (पीआईबी), चंडीगढ़ राजिंद्र चौधरी ने बताया कि केंद्र सरकार ने महिलाओं के लिए कई योजनाएं चला रखी है। उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने में मीडिया की अहम भूमिका हैं। समाचार पत्रों के माध्यम से ये योजनाएं ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंच सकेगी। जिससे महिलाए इन योजनाओं का लाभ ले सकेगी।
उन्होंने कहा कि मीडिया जगत की महिलाओं व सामाजिक क्षेत्र में कार्य कर रही महिलाओं को सम्मानित भी किया जा रहा है ताकि उनसे अन्य महिलाएं भी प्रोत्साहित हो सके और ये जानकारी मीडिया के माध्यम से ग्रास रूट तक पहुंच सके।
वहीं, राजिंदर चौधरी कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार महिलाओं के उत्थान के लिए कई योजनाएं चला रही है लेकिन यह योजनाएं जानकारी के अभाव के कारण महिलाओं तक नही पहुंच पाती है। इन योजनाओं की जानकारी के लिए पीआईबी ने शिमला के बचत भवन में एक सेमिनार करवाया गया।