सुधीर शर्मा के मानहानि मामले में मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू को नोटिस जारी - डिटेल में जानें
ewn24news choice of himachal 03 May,2024 11:18 pm
अब 16 मई को होगी मामले की अगली सुनवाई
शिमला। पूर्व मंत्री और उपचुनाव में धर्मशाला से भाजपा प्रत्याशी सुधीर शर्मा के मानहानि मामले में हिमाचल हाईकोर्ट ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को नोटिस जारी किया है।
हाईकोर्ट ने 16 मई तक जवाब मांगा है। 2 मई को पहली बार मामला हाईकोर्ट में सूचीबद्ध हुआ है। मामले की सुनवाई न्यायाधीश सत्येन वैद्य के कोर्ट में हुई।
बता दें कि सुधीर शर्मा द्वारा दायर याचिका के अनुसार ऊना में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा था कि कांग्रेस के छह विधायक और तीन निर्दलीय विधायक 15-15 करोड़ रुपये में बिके हैं।
याचिकाकर्ता सुधीर शर्मा के वकील ने कोर्ट को बताया कि इससे सुधीर शर्मा की छवि को गहरा आघात पहुंचा है। इसको लेकर सुधीर शर्मा ने हाईकोर्ट में मानहानि का दावा दायर किया।
सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा कि दूसरे पक्ष को सुने बिना कोई भी निर्णय देना सही नहीं होगा। इसलिए कोर्ट ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को नोटिस जारी किया है। मामले की अगली सुनवाई 16 मई को होगी।