कांगड़ा: पीट-पीटकर मार डाला नशा निवारण केंद्र में भर्ती युवक-3 धरे
ewn24news choice of himachal 03 Mar,2023 10:51 pm
हत्या का मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस
ऋषि महाजन/नूरपुर। हिमाचल के कांगड़ा जिला में नशा निवारण केंद्र में भर्ती एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है। मामला पुलिस जिला नूरपुर के तहत पुलिस स्टेशन नूरपुर के तहत का है। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर तीन लोगों को हिरासत में लिया है।
बता दें कि मामला शिकायतकर्ता बुआदिता पुत्र संसार सिंह निवासी गांव वारल तहसील नूरपुर जिला कांगड़ा की शिकायत पर दर्ज हुआ है। शिकायतकर्ता के अनुसार उसके बेटे रशपाल सिंह को उसने पिछले कल 2 मार्च को इलाज के लिए नशा निवारण केंद्र नूरपुर में भर्ती करवाया था। आज 03 मार्च को नशा निवारण केंद्र से फोन पर बताया गया कि उसके बेटे रशपाल की हार्ट अटैक से मृत्यु हो गई है।
सूचना मिलने के बाद बुआदिता नशा निवारण केंद्र पहुंचे। उन्होंने अपने बेटे के शल को गहनता से चेक किया तो उसके शरीर पर चोटों के निशान पाए गए। इससे उन्हें प्रतीत हुआ कि उसके बेटे की मौत हार्ट अटैक से नहीं बल्कि नशा निवारण केंद्र के कर्मचारियों की पिटाई से हुई है।
मामले की सूचना नूरपुर पुलिस थाना में दी गई। सूचना मिलने पर पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया और जांच शुरू की। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर तीन आरोपियों, जिसमें नशा निवारण केंद्र नूरपुर के कर्मचारी प्रशांत निवासी नूरपुर, सन्नी कुमार जोकि इलाज के लिए नशा निवारण केंद्र नूरपुर में ही था और एक अन्य आरोपी कुणाल निवासी नूरपुर को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी।