हिमाचल में मानसून फिर सक्रिय : कल से दो दिन भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट
ewn24news choice of himachal 22 Aug,2023 2:25 pm
शिमला। हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर मानसून सक्रिय हो गई है। प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में सोमवार रात से बारिश हो रही है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 23 और 24 अगस्त को एक बार फिर से प्रदेश में भारी बारिश होने की संभावना जताई है।
आठ जिलों में ज्यादा बारिश हो सकती है जिसके लिए मौसम विज्ञान केंद्र ने ऑरेंज अलर्ट जारी कर ऐहतियात बरतने की सलाह दी है। राजधानी शिमला आज धुंध के आगोश में है। यहां विजिबिलिटी काफी कम है और सुबह से रुक-रुक कर बारिश भी हो रही है।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने बताया कि आगामी 23 और 24 अगस्त को एक बार फिर प्रदेश में भारी बरसात होने की संभावना है ऐसे में प्रदेश के 8 जिलों सिरमौर, शिमला, सोलन, हमीरपुर, कांगड़ा, चंबा, बिलासपुर और मंडी में ज्यादा बारिश हो सकती है। सुरेंद्र पाल ने बताया कि इस दौरान फ्लैश फ्लड, बादल फटने और लैंडस्लाइड होने की भी आशंका है।
हिमाचल में पिछले कुछ दिनों में बारिश के कारण भारी तबाही मची है जिसे ध्यान में रखते हुए अलर्ट जारी किया गया है। ऐसे में मौसम की चेतावनी को ध्यान में रखते हुए लोगों से सावधानी बरतने की अपील की जा रही है। बेवहजह यात्रा से बचें और नदी-नालों व लैंडस्लाइड प्रभावित क्षेत्रों से दूरी बनाएं रखें।