एक दिन में काम करने का किया था वादा एक साल बाद नौकरी से निकाल रहे
ewn24news choice of himachal 20 Oct,2023 7:10 pm
जिला परिषद कर्मियों से मिले जयराम ठाकुर, सुक्खू सरकार पर साधा निशाना
मंडी। पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि जिला परिषद कर्मियों से एक दिन में काम करने का वादा किया था और एक साल बाद नौकरी से निकाल रहे हैं।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि जब सुखविंदर सिंह सुक्खू विपक्ष में थे उस समय इन कर्मचारियों के बीच बैठकर कहते थे कि एक दिन का काम है। अब एक साल बाद उनकी सुनवाई नहीं कर रहे हैं। जब लोगों द्वारा धरना दिया गया तो उनकी बातें सुनने के बजाय उन्हें नौकरी से बर्खास्त कर दे रहे हैं। यह कहीं से भी न्याय संगत नहीं है।
जयराम ठाकुर ने कहा कि जिला परिषद कर्मियों के मामले में कुछ तकनीकी समस्या है, लेकिन ऐसा नहीं है कि उनका समाधान नहीं हो सकता है। कर्मचारियों की बातें सुनी ही नहीं गई इसलिए वे धरने पर बैठने को मजबूर हुए।
167 जेई को नौकरी से निकालना अन्याय है, अनुचित है। प्रदेश में हमेशा कर्मचारी अपनी मांगे रखते हैं। धरना प्रदर्शन करते रहते हैं, लेकिन इस तरह से नौकरी से निकालने की बजाय उनकी मांगों पर विचार किया जाता है, कोई रास्ता निकाला जाता है।
ये बात पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने अपने विधानसभा क्षेत्र के एक दिवसीय दौरे के दौरान बालीचौकी में मेरी माटी मेरा देश माटी का नमन, वीरों को वंदन कार्यक्रम के दौरान कहीं।
जयराम ठाकुर ने यहां सैनिक परिवारों को सम्मानित किया उसके साथ ही कई दिनों से हड़ताल पर बैठे जिला परिषद कैडर के कर्मचारियों से मिलकर उनकी बात सुनीं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने चुनाव के समय में जिस चीज का समर्थन किया आज उसका विरोध कैसे कर सकती है।
कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि आदमी का स्वभाव है कि हम जब किसी काम में लग जाते हैं तो अपने अतीत को भूल जाते हैं। एक लक्ष्य को तो हम हासिल कर लेते हैं, लेकिन हमने शुरुआत कहां से की थी उसको भुला देते हैं।
किन परिस्थितियों में हमारे बुजुर्गों ने अपनी जवानी देश की खातिर कुर्बान की और कैसे कैसे जुल्म उन्होंने देश को आज़ादी दिलाने के लिए सहे होंगे ये हमें भूलना नहीं चाहिए। जब भी अवसर मिले उनके योगदान और समर्पण को हमें सदैव स्मरण करते रहना चाहिए। ये आज की आवश्यकता है।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि देश को भावनात्मक रूप से फिर जोड़ने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ये मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम की पहल की है। शहीद स्मारक दिल्ली के साथ एक अमृत वाटिका का निर्माण किया जा रहा है जिसमें हमारे गांव और खेत की मिट्टी भी पहुंचेगी।
इस अभियान के तहत 7500 कलश दिल्ली पहुंचेंगे। हिमाचल प्रदेश में भी गांव गांव से मिट्टी अमृत कलश में एकत्र की जा रही है। उन्होंने कहा कि जो संदेश प्रधानमंत्री ने दिया है उसको हमें जन जन तक पहुंचाना है।
ये देश हमारा है, हमारा भी दायित्व बनता है कि हम भी देश को कुछ दें। प्रधानमंत्री और हम इस काम में लगे हैं कि देश को जोड़कर रखना है उसी के निमित हम ऐसे कार्यक्रम में आपके बीच आ रहे हैं।
मेरा सबसे आह्वान है कि हम सब लोग राजनीति से ऊपर उठकर इस अभियान का हिस्सा बनें। इसी कार्यक्रम के तहत कल सूचना प्रसारण एवं युवा सेवाएं मंत्री भारत सरकार अनुराग ठाकुर मंडी आएंगे और हम सब उस कार्यक्रम में शामिल होंगे।
इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष ने शहीद परिवार के सदस्यों को भी सम्मानित किया और उपस्थित लोगों को पंच प्रण की शपथ भी दिलाई। उन्होंने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए डाक विभाग और नेहरू युवा केंद्र का भी आभार जताया।
इस अवसर पर भाजपा मंडलाध्यक्ष भागीरथ शर्मा, जिला विस्तारक जोगिंदर धलारिया, बीडीसी अध्यक्ष शेर सिंह, महामंत्री भीष्म ठाकुर और टीकम राम, जिप सदस्य मीरा चौहान, नेहरू युवा केंद्र ब्लॉक कोऑर्डिनेटर गुरुदेव, स्वयंसेवी किशोरी सहित पंचायतों के प्रतिनिधि शामिल रहे।