कांगड़ा। कांगड़ा में सोलन वाले मशहूर वर्मा ज्वैलर्स की प्रदर्शनी का आगाज हो गया है। अक्षय तृतीया के नजदीक सोना-चांदी खरीदना कितना शुभ माना जाता है ये तो सभी जानते ही हैं। आप भी इस प्रदर्शनी में जाकर नए सोने-चांदी के गहने खरीद सकते हैं या एक्सचेंज करवाकर नए डिजाइन के गहने बनवा सकते हैं।
18 से 21 अप्रैल तक कांगड़ा में ये प्रदर्शनी लगाई जाएगी। यहां पर आपको सोने-चांदी और डायमंड में तरह-तरह की वैरायटी देखने को मिलेगी। आप पुराना सोना भी एक्सचेंज कर सकते हैं। यहां पर आपको पूरी ट्रांसपेरेंसी मिलेगी।
कुछ लोगों के मन में ये सवाल भी है कि वर्मा ज्वैलर्स का शो रूम तो सोलन में है और अगर वह कांगड़ा में गहने खरीदते हैं तो किसी भी तरह के डिफेक्ट या टूटने पर वे उनके पास कैसे जाएंगे।
इस बात का जवाब देते हुए सेल्समैन अजय ठाकुर ने बताया कि जब तक कांगड़ा जिला में वर्मा ज्वैलर्स का शो रूम शुरू नहीं हो जाता तब तक वे यहां पर समय-समय पर प्रदर्शनी लगाते रहेंगे और फोन नंबर के माध्यम से भी उपभोगता से जुड़े रहेंगे।
गौर हो कि अक्षय तृतीया पर वर्मा ज्वैलर्स ग्राहकों के लिए खास ऑफ़र भी लाए हैं। 50 हजार रुपए तक सोने की खरीदारी पर एक सोने का सिक्का और डायमंड ज्वेलरी खरीद पर दो सोने के सिक्के दिए जाएंगे।
इससे पहले धर्मशाला और पालमपुर में प्रदर्शनी लगाई गई जिसमें लोगों ने बढ़चढ़कर भाग लिया और खरीदारी की। सेल्स मैनेजर सुनील दत्त ने लोगों से आग्रह किया है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में कांगड़ा बस स्टैंड के पास स्थित होटल ग्रैंड राज में पहुंचकर इस प्रदर्शनी लाभ उठाएं।