चंबा। हिमाचल प्रदेश में चंबा-तीसा मार्ग पर पुखरी के समीप एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। हादसे में एक बुजुर्ग की मौत हो गई, जबकि सात लोग घायल हुए हैं।
जानकारी के अनुसार, हादसा रविवार रात को हुआ है। कार में सवार सभी लोग एक शादी समारोह से लौट रहे थे। अचानक पुखरी के पास चालक का बैलेंस बिगड़ गया और कार नाले में जा गिरी।
हादसे का पता चलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को हादसे की सूचना दी। स्थानीय लोगों और पुलिस ने मिलकर घायलों को बाहर निकाला और उन्हें अस्पताल पहुंचाया। हादसे में गंभीर घायल बुजुर्ग गुरध्यान की मौत हो गई।
इनके अलावा सात अन्य सभी घायलों को तुरंत चंबा के मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। एसपी अभिषेक यादव ने मामले की पुष्टि की है। पुलिस मामले में आगामी जांच व कार्रवाई कर रही है।