हिमाचल : APRO सहित इन पदों की रिजेक्ट लिस्ट जारी- पढ़ें खबर
ewn24news choice of himachal 21 Jan,2023 6:08 pm
27 जनवरी तक आपत्ति दर्ज करवा सकते हैं
शिमला। हिमाचल लोक सेवा आयोग ने असिस्टेंट पब्लिक रिलेशन ऑफिसर (APRO) की प्रस्तावित, असिस्टेंटड डायरेक्टर (डॉक्यूमेंट एंड फोटोग्राफी) की अस्थाई और असिस्टेंट डायरेक्टर (Voice Analysis) की फाइनल रिजेक्ट लिस्ट जारी कर दी है।
APRO के पदों के लिए 5 फरवरी 2021 को विज्ञापन जारी किया था। रिजेक्ट लिस्ट में 8 अभ्यर्थियों के नाम हैं। असिस्टेंट डायरेक्टर (डॉक्यूमेंट एंड फोटोग्राफी) के पदों के लिए 9 जुलाई 2022 को भर्ती प्रक्रिया शुरू की थी। अस्थाई रिजेक्ट लिस्ट में 24 के नाम हैं।
अगर किसी अभ्यर्थी को रिजेक्ट लिस्ट को लेकर कोई आपत्ति हो तो वे 27 जनवरी तक आपत्ति दर्ज करवा सकता है। आपत्ति संबंधित दस्तावेजों सहित सचिव हिमाचल लोक सेवा आयोग निगम विहार शिमला को भेजनी होगी।
वहीं, असिस्टेंट डायरेक्टर (Voice Analysis) की फाइनल रिजेक्ट लिस्ट जारी की है। इसमें 6 अभ्यर्थियों के आवेदन रिजेक्ट किए हैं। इन पदों के लिए 21 अगस्त, 2022 को विज्ञापन जारी हुआ था।