लेह सड़क हादसे में हिमाचल के जवान विजय कुमार ने गंवाई जान
ewn24news choice of himachal 20 Aug,2023 11:50 am
मुख्यमंत्री ने सेना के जवानों के निधन पर शोक व्यक्त किया
शिमला। आपदा के बीच हिमाचल प्रदेश के लिए बड़ी दुखद खबर है। लद्दाख के लेह जिला में हुए सड़क हादसे में हिमाचल के एक जवान की भी मौत हुई है।
लद्दाख सड़क हादसे में शिमला (ग्रामीण) का जवान विजय कुमार भी शहीद हुए हैं। सैन्य अधिकारियों ने परिवार को इसकी सूचना दी है। हवलदार विजय कुमार पुत्र बाबू राम शर्मा निवासी शिमला ग्रामीण की ग्राम पंचायत नेहरा की तहसील सुन्नी के गांव डिमणी की मौत की खबर से इलाके में शोक की लहर है।
मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शनिवार को लद्दाख के कियारी के पास हुई एक सड़क दुर्घटना में शहीद हुए शिमला ग्रामीण उपमंडल के गांव नेहरा के सैनिक विजय कुमार के निधन पर शोक व्यक्त किया है।
उन्होंने भारतीय सेना के आठ अन्य जवानों के निधन पर भी शोक व्यक्त किया है जिन्होंने इस दुःखद घटना में अपने प्राणों का बलिदान दिया।
मुख्यमंत्री ने शोक संतप्त परिवारजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए शोक संतप्त परिजनों को हरसंभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया। उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति तथा परिजनों को इस अपूर्णीय क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।
बता दें कि लद्दाख के लेह जिला में शनिवार शाम बड़ा हादसा हुआ है। हादसे में भारतीय सेना ने 9 बहादुर जवानों को खो दिया है। हादसे में हरियाणा के चार, हिमाचल, पंजाब, तेलंगाना, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र का एक-एक जवान शहीद हुआ है।
शनिवार शाम सेना का एक वाहन सड़क से फिसलकर गहरी खाई जा गिरा। हादसे में दो जूनियर कमिशन ऑफिसर और सात जवानों की मौत हो गई।
अधिकारियों के अनुसार यह हादसा शनिवार शाम दक्षिणी लद्दाख के न्योमा के केरी में हुआ। सूचना मिलते ही मौके पर बचाव दल पहुंच गया और रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटा गया।
हादसे में जान गंवाने वालों में नायब सूबेदार रमेश लाल, हवलदार महेंद्र सिंह, हवलदार विजय कुमार, नायक एन चंद्र शेखर, नायक तेजपाल, गनर मनमोहन, गनर अंकित, गनर तरनदीप सिंह और गनर भोटी वैभव शामिल हैं।
सेना से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, सेना के ट्रक के साथ एक एंबुलेंस और यूएसवी भी जा रही थी। इन सभी वाहनों में कुल 34 सेना के जवान थे। शनिवार शाम साढ़े 6 बजे सेना का ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हुआ है।
लद्दाख में एक रक्षा अधिकारी ने बताया कि क्यारी शहर से 7 किमी दूर दुर्घटना हुई है। सेना का वाहन खाई में गिर गया था। जवान कारू गैरीसन से लेह के पास क्यारी की तरफ जा रहे थे।
लेह के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) पीडी नित्या ने बताया कि सेना के वाहन में 10 जवान सवार थे। ये वाहन लेह से न्योमा की ओर जा रहा था। चालक ने नियंत्रण खो दिया और वह खाई में गिर गया।
पुलिस की एक टीम दुर्घटनास्थल पर पहुंची और सभी घायल सैनिकों को सेना के अस्पताल ले जाया गया, जहां आठ कर्मियों को मृत घोषित कर दिया गया। उसके बाद एक और जवान की मौत हो गई। एक जवान की हालत गंभीर बताई जा रही है।