हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड ने SOS 8वीं और 10वीं का रिजल्ट किया घोषित
ewn24news choice of himachal 21 May,2024 7:40 pm
मार्च में हुई थी परीक्षा, 68.83 और 56.01 फीसदी रहा
धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने राज्य मुक्त विद्यालय (SOS) के अंतर्गत मार्च 2024 में संचालित करवाई गई 8वीं और 10वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। 8वीं का 68.83 और 10वीं का 56.01 फीसदी रहा है।
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड एसओएस 8वीं की परीक्षा 401 ने दी थी और 276 पास हुए हैं। 1वीं की परीक्षा 4208 ने दी थी और 2357 पास हुए हैं। पुनर्मूल्यांकन/पुनर्निरीक्षण के लिए इच्छुक परीक्षार्थी केवल अपने संबंधित राज्य मुक्त विद्यालय अध्ययन केंद्र के माध्यम से ऑनलाइन प्रक्रिया द्वारा 5 जून 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
पुनर्मूल्यांकन के लिए 500 प्रति विषय और पुनर्निरीक्षण के लिए 400 प्रति विषय शुल्क निर्धारित किया गया है। 8वीं कक्षा के तहत पुनर्मूल्यांकन का प्रावधान नहीं है।