हिमाचल कैबिनेट बैठक : आयुर्वेदिक डॉक्टरों की पोस्टिंग को लेकर लिया यह फैसला-जानें
ewn24news choice of himachal 29 Feb,2024 9:42 pm
सरकार देने जा रही है तैनाती
शिमला। हिमाचल कैबिनेट की बैठक में आयुर्वेदिक डॉक्टर की पोस्टिंग को लेकर वर्तमान नियम बदलने को मंजूरी दी है। अब पचास फीसदी पोस्टिंग हार्ड एरिया और पचास फीसदी अन्य जिलों में होगी। पहले 100 फीसदी पोस्टिंग हार्ड एरिया में होती थी।
कैबिनेट बैठक के निर्णय की जानकारी देते उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने बताया कि सरकार ने 140 के करीब आयुर्वेदिक डॉक्टरों की भर्ती की है। इन्हें सरकार नियुक्ति देने जा रही है। पहले सौ फीसदी पोस्टिंग हार्ड एरिया चंबा, मंडी, लाहौल स्पीति, किन्नौर आदि में होती थी। अब हार्ड एरिया में पोस्टें भरी जा चुकी हैं। अन्य जिलों में कई पद खाली हैं।
ऐसे में कैबिनेट की बैठक में निर्णय लिया है कि पचास फीसदी पोस्टिंग हार्ड एरिया और पचास फीसदी अन्य जिलों कांगड़ा, हमीरपुर, बिलासपुर, ऊना और सोलन में होगी।
वहीं, कैबिनेट ने मुख्यमंत्री की बजट घोषणा एकल नारियों और विधवाओं को घर बनाने के लिए तीन लाख की सहायता देने की स्कीम को मंजूरी दी है। यह लाभ एक अप्रैल 2024 से मिलना शुरू हो जाएगा। साथ ही 70 साल से अधिक आयु के महिला और पुरुष बुजुर्गों को मुफ्त इलाज की स्कीम को भी मंजूरी प्रदान की है।