Breaking : HAS मुख्य लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित, किसने की उत्तीर्ण, यहां पढ़ें लिस्ट
ewn24news choice of himachal 17 Apr,2023 7:18 pm
शिमला। हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने आज हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा आदि संयुक्त प्रतियोगी (मुख्य) लिखित परीक्षा-2021 (HAS) का परिणाम घोषित कर दिया है। ये परीक्षा दिनांक 03 फरवरी, 2023 से 11 फरवरी, 2023 तक आयोजित की गई थी।
उक्त परीक्षा की प्रारंभिक परीक्षा में कुल 519 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए थे। मुख्य लिखित परीक्षा के लिए योग्य घोषित किया गया, जिसमें से 450 उम्मीदवार मुख्य परीक्षा में उपस्थित हुए। मुख्य परीक्षा के परिणाम के आधार पर 44 उम्मीदवारों पर्सनैलिटी टेस्ट (साक्षात्कार) के लिए उत्तीर्ण हुए हैं। सभी के नाम की लिस्ट नीचे दी गई है ...
जिन उम्मीदवारों ने एचपीएएस कंबाइंड प्रतियोगी (मुख्य) परीक्षा 2021 क्वालीफाई की है उनका साक्षात्कार 08 मई से 16 मई, 2023 तक हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग के कार्यालय में लिया जाएगा।
उम्मीदवारों के लिए साक्षात्कार अनुसूची, सत्यापन प्रपत्र, व्यक्तित्व परीक्षण कॉल पत्र, विकल्प प्रपत्र और निर्देश आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर यथासमय अपलोड किए जाएंगे, जिसे आयोग की वेबसाइट (http://www.hppsc.hp) से डाउनलोड किया जा सकता है।