15 फरवरी से शुरू होनी हैं परीक्षाएं
नई दिल्ली। सीबीएसई (CBSE) ने 10वीं और 12वीं कक्षा परीक्षा 2022-23 के एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए लिंक खोल दिया है। बता दें कि 12वीं और 10वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू हो रही हैं। स्कूल आज से अपने विद्यार्थियों के प्रवेश पत्र (एडमिट कार्ड) डाउनलोड कर सकेंगे।
इस वर्ष, एडमिट कार्ड में रोल नंबर, जन्म तिथि (10वीं कक्षा), परीक्षा का नाम, माता का नाम, पिता का नाम, परीक्षा केंद्र का नाम, पीडब्ल्यूडी कैटेगरी, एडमिट कार्ड आईडी और परीक्षा तिथि के साथ सब्जेक्ट जानकारी होगी।
स्कूलों के लिए जारी सर्कुलर में CBSE ने जरूरी दिशा निर्देश भी जारी किए हैं। जिन्हें छात्रों को पालन करना जरूरी होगा। इसके अलावा प्राइवेट छात्र भी आज से अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
?feature=oembed" width="580" height="326" frameborder="0" allowfullscreen="allowfullscreen" data-origwidth="580" data-origheight="326" data-mce-fragment="1">