बड़ी उपलब्धि: हिमाचल के देविन्द्र श्याम चुने गए NAFSCOB के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष
ewn24news choice of himachal 26 Sep,2023 10:13 pm
हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक के हैं अध्यक्ष
शिमला। हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक के अध्यक्ष देविन्द्र श्याम को NAFSCOB का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष निर्वाचित किया गया है। देश की सहकारी बैंकों की राष्ट्रीय शिखरीय संस्था NAFSCOB (National Federation of State Cooperative Banks Ltd) मुंबई की 26 सितंबर, 2023 को जयपुर, राजस्थान में संपंन साधारण अधिवेशन ओर संचालक मंडल की बैठक में उनका निर्वाचन हुआ।
इस अवसर पर बोलते हुए देविन्द्र श्याम ने NAFSCOB के समस्त निदेशक मंडल का उनके राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद पर निर्वाचन हेतु हार्दिक धन्यवाद व आभार व्यक्त किया। साथ ही उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का भी हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए अपनी जीत का श्रेय उन्हें दिया और कहा कि उन्हीं के मार्गदर्शन में आज वह इस मुकाम को हासिल करने में सफल हो सके हैं।
उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश के भीतर सहकारी क्षेत्र से जुड़ी संस्थाओं के विभिन्न मुद्दों को पूरी गंभीरता से उच्च स्तर पर उठाने का भरसक प्रयास किया जाएगा चाहे वे मुद्दे केंद्र सरकार से संबंधित हो या भारतीय रिजर्व बैंक/नाबार्ड व अन्य किसी मंत्रालय या विभाग से जुड़े हों, उनके शीघ्र हल व सही निस्तातंरण हेतु जो भी आवश्यक पहल होगी, निश्चित रूप से प्रभावी ढंग से अमल में लाई जाएगी, ताकि प्रदेश के अंदर सहकारिता आंदोलन को पूरी मजबूती के साथ-2 एक नई दिशा दी जा सके और सहकारी संस्थाओं व सभाओं की आर्थिकी को सुदृढ़ किया जा सके।
साथ ही केंद्र व प्रदेश सरकार के सहयोग से सहकारी सभाओं के कम्प्यूटरीकरण की जो मुहिम चलाई जा रही है, उस प्रक्रिया को समयबद्ध पूर्ण करने हेतु हर आवश्यक वांछित सहयोग प्रदान किया जाएगा।
उन्होंने आगे कहा कि हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक ने राष्ट्रीय स्तर पर देश के सहकारी बैंकों के क्षेत्र में अपनी बेहतर कार्यप्रणाली का परिचय देते हुए सहकारी प्रशिक्षण संस्थानों की श्रेणी में पुरस्कार प्राप्त कर प्रदेश में सहकारिता आंदोलन का मान बढ़ाया है। NAFSCOB द्वारा हिमाचल प्रदेश के सहकारी प्रशिक्षण संस्थान, ACSTI, सांगटी, शिमला को सर्वश्रेष्ठ गुणवत्तायुक्त प्रशिक्षण कार्य-निष्पादन हेतु भी पुरस्कार से अलंकृत किया।