शिमला जिला में 23 और 24 अगस्त को बंद रहेंगे सभी शिक्षण संस्थान
ewn24news choice of himachal 22 Aug,2023 7:56 pm
शिमला। जिला शिमला में 23 और 24 अगस्त 2023 को सभी शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे। शिमला में भारी बारिश के कारण कई जगह पर लैंडस्लाइड हुआ है जिसके चलते सड़कें बंद हैं।
वहीं, मौसम विभाग ने भी आगामी दो दिन के लिए ऑरेज अलर्ट जारी किया है। इसको ध्यान में रखते हुए डीसी शिमला आदित्य नेगी ने शिक्षण संस्थान बंद रखने के आदेश जारी कर दिए हैं।
आदेशों के अनुसार आम जनता की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी सरकारी/निजी शिक्षण संस्थान, यूनिविर्सिटी, कॉलेज, स्कूल,
वॉकेशनल ट्रेनिंग सेंटर और आंगनबाड़ी केंद्र आगामी दो दिन ( 23 और 24 अगस्त 2023 ) के लिए बंद रखने का निर्णय लिया गया है।
वहीं, उपायुक्त ने सभी लोगों से सावधानी बरतने और सतर्क रहने की अपील करते हुए नदी-नालों के किनारे और भूस्खलन सम्भावित क्षेत्रों में न जाने की हिदायत दी है।