विश्वविद्यालय में मूलभूत सुविधाओं से वंचित रह रहे छात्र
शिमला। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विश्वविद्यालय इकाई द्वारा विभिन्न छात्र मांगों को लेकर विश्वविद्यालय में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। विद्यार्थी परिषद पिछले 74 वर्षों से निरंतर छात्र मांगों को उठाने तथा उनका समाधान करवाने तक का काम करती आई है। विद्यार्थी परिषद विश्वविद्यालय इकाई पिछले दिनों से लगातार छात्र मांगों के लिए आंदोलनरत हैं।
इकाई मंत्री इंदर नेगी ने बताया कि हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में पढ़ने वाला हर एक छात्र विश्वविद्यालय में मूलभूत सुविधाओं से वंचित रह रहा है लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन के कान में जूं तक नहीं रेंग रही है।
विद्यार्थी परिषद ने हस्ताक्षर अभियान के माध्यम से विश्वविद्यालय में पढ़ रहे छात्रों से मांगों को पूरा करने के लिए अपना सहयोग लिया है। इस हस्ताक्षर अभियान में विश्वविद्यालय के सभी छात्रों ने बढ़ चढ़कर भागीदारी सुनिश्चित की व विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ अपना रोष जताया।
विद्यार्थी परिषद का कहना है निम्न मांगों रिवैल्यूएशन के परिणामों को जल्द से जल्द घोषित करना, पुस्तकालय में हीटर एवं पुस्तकालय में बैठने की क्षमता को बढ़ाने, नए छात्रावासों का शीघ्र निर्माण व छात्र संघ चुनावों को शीघ्र बहाल नहीं किया गया तो परिषद प्रशासन व सरकार के खिलाफ उग्र आंदोलन कर अपनी मांगों को पूरा करेगी।