ABVP का आरोप - हिमाचल के विश्वविद्यालयों का स्तर गिरा रही कांग्रेस सरकार
ewn24news choice of himachal 06 Jan,2024 7:49 pm
बोले - उच्च शिक्षण संस्थानों को राजनीति का अड्डा बना रहे
शिमला। छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने कांग्रेस सरकार पर प्रदेश के उच्च शिक्षण संस्थानों के शोषण के आरोप लगाए हैं।
ABVP ने कहा है कि सरकार सभी विश्वविद्यालयों का स्तर गिराने में लगी हुई है। शिक्षकों की भर्ती में भाई भतीजावाद को बढ़ावा देकर कांग्रेस के लोगों को नियुक्तियां दे रही है।
शिमला में पत्रकार वार्ता कर एबीवीपी के प्रदेश मंत्री आकाश नेगी ने आरोप लगाया कि हिमाचल प्रदेश के दूसरे विश्वविद्यालय सरदारपटेल विश्वविद्यालय मंडी में भी शिक्षकों को बायोमेट्रिक हाज़िरी का बहाना बना कर उनकी तनख्वाह नहीं दी जा रही।
इस कारण अध्यापक संघ भी विश्वविद्यालय में अपने कामकाज को छोड़ने के लिए तैयार हैं जिसके चलते छात्रों की पढ़ाई पर असर पड़ेगा।
">हिमाचल और देश दुनिया से जुड़ी हर बड़ी अपडेट के लिए जुड़ें EWN24 NEWS की वेबसाइट https://ewn24.in/ फेसबुक https://www.facebook.com/ewn24 और यूट्यूब https://www.youtube.com/@ewn24news