चिंतपूर्णी में रोप वे का विरोध : व्यापारियों ने दुकानें बंद रख किया प्रदर्शन- बोले, चौपट हो जाएगा धंधा
ewn24news choice of himachal 27 Dec,2023 6:54 pm
चिंतपूर्णी। हिमाचल के ऊना जिला के चिंतपूर्णी में प्रस्तावित रोपवे और ट्रैफिक व्यवस्था के विरोध में व्यापारियों ने बाजार बंद कर रोष रैली निकाली। यह रोपवे एमआरसी भवन से मंदिर तक बनना है। व्यापारी वर्ग का कहना है कि इससे बाजार उजड़ जाएगा। इसका विरोध जारी रहेगा।
व्यापारी वर्ग ने बाबा माईदास सदन के पास धरना दिया। व्यापारी वर्ग का कहना है कि चिंतपूर्णी में रोपवे की कोई आवश्यकता नहीं है। सदन से मंदिर की दूरी मात्र एक किमी है।
रोपवे स्थापित करना सही नहीं है। रोप वे माध्यम से प्रति घंटे 700 यात्री मंदिर तक पहुंचेंगे। इससे दुकानदारों का कारोबार पूरी तरह खत्म हो जाएगा।
वहीं, व्यापारी वर्ग ने सदन से मंदिर तक गोल्फ कोर्ट पर भी सवाल उठाए हैं। कहना है कि इससे कारोबार प्रभावित हो रहा है। व्यापारियों का कहना है कि गोल्फ कोर्ट में सिर्फ केवल बुजुर्ग, दिव्यांग और बीमार श्रद्धालुओं को ही ले जाने और वापस सदन में पहुंचने की अनुमति होनी चाहिए।
बाकी सभी यात्रियों को मंदिर रोड पर पैदल आने जाने की सुविधा देनी चाहिए। प्रतिदिन मंदिर में माता के दर्शन करने के लिए आने वाले लोगों के पास बनाकर मंदिर में जाने की अनुमति प्रदान की जाए।
चिंतपूर्णी के लिए बनाए ट्रैफिक प्लान को संशोधन किया जाए। चिंतपूर्णी के आसपास के गांव के लोग अपने वाहनों को घरों तक ले जा सकें इसकी अनुमति मिले।
">हिमाचल और देश दुनिया से जुड़ी हर बड़ी अपडेट के लिए जुड़ें EWN24 NEWS की वेबसाइट https://ewn24.in/ फेसबुक https://www.facebook.com/ewn24 और यूट्यूब https://www.youtube.com/@ewn24news