तरनदीप सिंह/मंडी। जिला मंडी में 16 अगस्त को केहनवाल पंचायत के बायर गांव के दो पूर्व सैनिकों के साथ क्रशर मालिक द्वारा की गई मारपीट का मामला अब आंदोलन की तरफ बदल रहा है। उक्त मामले को लेकर अब केहनवाल ग्राम पंचायत के लोग भी पूर्व सैनिकों के समर्थन में उतर आए हैं।
वहीं, इस दौरान पन्ना लाल रक्षा मेमोरियल ट्रस्ट के अध्यक्ष राजेश कपूर भी दोनों फौजी भाइयों के समर्थन में उतरे हैं। रविवार को केहनवाल के बायर गांव से पुलिस द्वारा मामले की जांच में बरती गई कोताही को लेकर धरना प्रदर्शन किया और नारेबाजी की।
पीड़ित नेत्र सिंह का कहना है कि क्रशर मालिक और उनके साथियों ने उन्हें इस तरह से मारा की उन्हें मौत के घाट उतारने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी। यदि वहां पर उनका छोटा भाई कश्मीर सिंह नहीं आता तो शायद उनकी जान भी ले ली होती।
उन्होंने कहा कि पुलिस ने जांच में कोताही बरती है जिससे वे बिलकुल भी संतुष्ट नहीं है। उन्होंने मंडी पुलिस प्रशासन से इन्वेसटिगेशन ऑफिसर को बदलने और मामले में कोताही बरतने की जांच की मांग की है साथ ही उन्होंने आरोपियों को सलाखों के पीछे डालने की मांग ही है।
वहीं, पीड़ित कश्मीर सिंह का कहना है कि आरोपियों ने उन्हें जान से मारने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी। उन्होंने कहा की यदि उक्त स्थान पर समय से न पहुंचता तो बड़े भाई को उन्होंने खत्म कर दिया होता। उन्होंने कहा कि एक पूर्व सैनिक होने के नाते प्रशासन से गुहार लगाते हैं कि हमें इंसाफ दिया जाए।
वहीं, दोनों फोजी भाईयों के समर्थन में केहनवाल पहुंचे पन्ना लाल रक्षा मेमोरियल ट्रस्ट के अध्यक्ष राजेश कपूर ने कहा कि 16 तारीख को जो भी दो फौजियों के साथ हुआ वह निंदनीय है यदि कोई डिस्प्यूट था तो बातचीत करके हल किया जा सकता था लेकिन इस प्रकार किसी के साथ मारपीट करना हमारे समाज के लिए बिलकुल भी स्वीकार्य नहीं है।
उन्होंने कहा कि मैं दोनों फोजी भाइयों के साथ अंत तक खड़ा हूं और इंसाफ के लिए अगर दिल्ली तक भी जाना पड़ेगा तो उससे भी हम गुरेज नहीं करेंगे। वहीं, एसएचओ सदर देशराज द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि क्रशर मालिक को पूछताछ के लिए बुलाया गया है और मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है।