Breaking News

  • सीएम सुक्खू ने नई दिल्ली में उठाया देहरा और पौंग डैम का मुद्दा-केंद्रीय मंत्री शेखावत से मिले
  • नई दिल्ली में जेपी नड्डा और सीआर पाटिल से मिले मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू
  • अरुण शर्मा ने संभाला एसडीएम नूरपुर का कार्यभार, ये रहेंगी प्राथमिकताएं
  • बैजनाथ पपरोला रेलवे स्टेशन अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस, पीएम मोदी ने किया उद्घाटन
  • Breaking : हिमाचल लोक सेवा आयोग ने इन पदों पर शुरू की भर्ती-19 जून लास्ट डेट
  • हिमाचल मौसम अपडेट : ओलावृष्टि, तेज हवाओं को लेकर ऑरेंज व येलो अलर्ट जारी
  • शिमला में 150 पदों पर भर्ती : सिक्योरिटी गार्ड और सुपरवाइजर के इंटरव्यू-जानें डिटेल
  • नखलेहड़ा में बजरंग दंगल समिति ने करवाया भव्य दंगल, घुग्गी पहलवान ने जीती बड़ी माली
  • हमीरपुर : अणु की कंपनी में हो रही भर्ती, स्नातक या आईटीआई पास इंटरव्यू को पहुंचें
  • राज्यपाल व पूर्व मुख्यमंत्री से मिला प्राथमिक शिक्षक संघ, 21 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा

Video Story - सिरमौर : बिशु मेले का खास महत्व, चार चांद लगाता है "ठोडा"

ewn24news choice of himachal 23 May,2023 2:29 am

    राजगढ़। हिमाचल के सिरमौर जिला में बिशु मेला का अपना ही महत्व है। ठोडा नृत्य या खेल बिशु मेले की शान में चार चांद लगाने का काम करता है। इस दौरान देवताओं की पूजा की जाती है वहीं लोग नाच गाकर त्योहार मनाते हैं।

    देव परंपरा से जुड़े होने के कारण देवभूमि के दूर दराज इलाकों में बिशु मेले आयोजन करवाना जरूरी माना जाता है। बिशु मेला मैदानी इलाकों में मनाई जाने वाली बैसाखी के समकक्ष होता है। बिशु का त्योहार क्षेत्र में अपना खास महत्व रखता है क्योंकि इस समय सभी लोग नए कपड़े पहनते हैं। गांव के जुब्बड़ पर मेला लगता है, लेकिन मेले से पूर्व तीन दिन तक गांव के देवता को जुब्बड़ पर गाजे बाजे के साथ नंगे पांव ले कर जाते हैं।

    हिमाचल : PMGSY तीसरे चरण में 2,800 करोड़ रुपए मंजूर, 2,400 किमी सड़कों होंगे खर्च

     

    बिशु की सूचना के लिए बाजा बजाया जाता है जिसे टमाकरा कहते हैं। इसमें बिशु का संगीत बजाया जाता है, यह इस बात का द्योतक है कि इस गांव में बिशु का मेला लगेगा। जिसके बाद लोग नाचते और गाते हैं। इस मौके पर पहले घर में स्वादिष्ट मीठी रोटी बनाई जाती थी जिसे मेले में मेहमानों को खिलाते थे और खुद भी खाते थे।

    बिशु मेले के दौरान देवताओं की झांकी निकाली जाती है। कुल देवता को प्रसन्न करने के लिए उन्हें उनके स्थानीय स्थान से पालकी द्वारा उनके मूल स्थान पर ले जाते हैं जोकि थोड़ी ही दूरी पर स्थित है। बिशु मेले में तीर कमान से होने वाला महाभारत का सांकेतिक युद्ध अथवा ठोडा नृत्य व खेल मुख्य आकर्षण रहता है। ठोडा एक प्रकार को पारंपरिक खेल है।

     

    जब हमारी तकनीक से पहुंच बहुत दूर थी, मनोरंजन के सीमित साधन थे तब बिशु से बड़ा आयोजन पहाड़ी इलाकों में कोई नहीं माना जाता था। इनमें मनोरंजन का ज़रिया था ठोडा खेल। इस खेल में दो दल होते हैं। दोनों दल विशेष परिधान पहन कर क्षत्रिय वीरगाथा गाते व ललकारते हुए एक दूसरे पर तीरों से प्रहार करते हैं। यह प्रहार टांगों पर घुटने के नीचे किये जाते हैं, जो दल सबसे अधिक सफल प्रहार करता है उसे विजेता घोषित किया जाता है।
    हिमाचल में दो दिन भारी बारिश, ओलावृष्टि, तेज हवाएं चलने का अनुमान, ऑरेंज अलर्ट

    दोनों टीमें तीरकमान, डांगरे (फरसे) व लाठियों से सुसज्जित होती हैं। फरसे लहराते हुए जब ये दल पारंपरिक नृत्य करते हैं। पारंपरिक वाद्य यंत्रों के साथ बजने वाले गीत और एक दूसरे को ललकारने वाले बोल सबका मन मोह लेते हैं। सिरमौर के अलावा हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में बिशु मेले लगते हैं। शिमला के चौपाल में भी महाभारत कालीन बिशु मेले को मनाए जाने की परंपरा कायम है।

    नियमानुसार केवल विशेष पोशाक अथवा सुथण पहनने वाले धनुर्धर की टांगों पर ही सूर्यास्त से पहले तक दूसरा योद्धा वार कर सकता है। इसे मूल रूप से क्षत्रियों का ही खेल माना जाता है। इन मेलों में प्राचीन काल से इस परंपरा से जुड़े परिवार ही भाग लेते हैं। पुरानी परंपरा के मुताबिक हर देवठी यानी देवी के फॉलोअर्स का अपना एक खूंद होता है। ये खूंद क्षत्रिय परिवारों के ही होते हैं और युवा ठोडा खेल अपने पूर्वजों से सीखते आ रहे हैं। हर खूंद देवी दुर्गा और कुछ कुल देवताओं के उपासक माने जाते हैं।
    साच पास में बर्फ हटाने का काम जारी, जल्द खुलेगी ग्राम्फू-काजा-समदो सड़क

    हमारी दी गई जानकारी आपको पसंद आई हो तो लाइक व शेयर करें। दी गई जानकारी के संबंध में अगर आपके पास कोई नया या अलग तथ्य हो तो जरूर कमेंट करें।



     




Himachal Latest

Live video

Jobs/Career

Trending News

  • Crime

  • Accident

  • Politics

  • Education

  • Exam

  • Weather