राजगढ़ : करगानु में क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन, 50 टीमों ने लिया भाग
ewn24news choice of himachal 09 Feb,2024 4:46 am
राजगढ़। सिरमौर जिला के राजगढ़ उपमंडल के तहत करगानु में चल रही क्रिकेट प्रतियोगिता का आज समापन हुआ।
देवठी मझगांव वार्ड से जिला परिषद सदस्य विनय भगनाल ने समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। यह क्रिकेट प्रतियोगिता पिछले 15 दिन से चल रही थी। इस प्रतियोगिता में क्षेत्र की लगभग 50 टीमों ने भाग लिया।
विनय भगनाल ने बतौर मुख्य अतिथि पहुंचकर विजेता और उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को पुरस्कार बांटे। उन्होंने इस क्रिकेट प्रतियोगिता को करवाने वाली समिति को अपनी ऐच्छिक निधि से 15,000 रुपए का योगदान दिया।
विनय भगनाल ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं युवाओं के सर्वांगीण विकास के लिए अति आवश्यक है और इस तरह की खेलकूद प्रतियोगिताएं युवाओं को नशे से भी दूर रखती हैं।
उन्होंने आश्वासन दिलाया कि वह इस क्षेत्र के लिए हमेशा तन, मन और धन से साथ हैं। इस उपलक्ष पर विनय भगनाल के साथ नवीन, यतिन , विवेक , अनिल, सौरव, अरुण, कमल इत्यादि लोग मौजूद रहे।