रानीताल। 11 केवी बणे दी हट्टी एवं 11 केवी दौलतपुर फीडर के जरूरी रखरखाव के लिए 18 मार्च, 2025 को सुबह 9 बजे से कार्य समाप्ति तक बिजली बंद रहेगी।
इसके चलते इन फीडर के अंतर्गत आने वाले गांव बालुग्लोआ, चक बन घीण, भंगवार, डोहग पलोटी, पाइसा, लोहारलाडी, सोहरन, खपरनाला, रसुह, फरना, घट्टा, चतरा, भाटी, तमेड, चौंधा, बाइछ, तकीपुर, कोपरलाहड़, दौलतपुर, भाई, मझाकडा, कुल्थी, धिन्नु, कोई, जन्यान्कड़, डुगिआल, राह, खजुरना, जलाड़ी और टल्ला आदि गांवों की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
यह जानकारी विद्युत उप मंडल रानीताल के सहायक अभियंता ई. राजिंदर सिंह द्वारा दी गई। यदि उस दिन मौसम खराब रहेगा तो यह कार्य उसके अगले दिन किया जाएगा।