सोलन : HRTC के खिलाफ लोगों में रोष, आक्रोश रैली निकाली-एक अक्टूबर तक का अल्टीमेटम
ewn24news choice of himachal 27 Sep,2023 11:25 pm
कोरोना काल से बंद बस रूट बहाल करने की मांग
सोलन। कोरोना टाइम से बंद पड़े बस रूट को बहाल न करने पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है। सोलन जिला के अर्की उपमंडल की बड़ोग पंचायत की छायोड खड में एचआरटीसी के खिलाफ क्षेत्र के लोगों ने जन आक्रोश रैली निकाली।
लोगों ने अर्की-स्वावा बस को दोबारा चलाने की मांग की। लोगों ने क्रमिक भूख हड़ताल भी शुरू की। लोग इससे पहले भी कई बार निगम अधिकारियों से बस रूट बहाल करने की मांग कर चुके हैं। बार-बार अनुरोध के बाद भी बस सेवा शुरू न करने पर लोगों में रोष है।
लोगों ने विभाग को एक अक्टूबर तक का समय दिया गया। कहा कि कोरोना काल से बंद पड़े इस बस रूट को जल्द से जल्द दोबारा शुरू किया जाए। अगर उनकी मांग न मानी तो आंदोलन को और उग्र करने की चेतावनी दी।
बाबू राम, राजेंदर कुमार व शशि कांत आदि का कहना है कि जब तक बस नहीं चलाई जाएगी, तब तक ये हड़ताल सामान्य रूप से चलती रहेगी।
इस मौके पर स्थानीय बीडीसी शशि कांत, उपप्रधान धर्म सिंह, वार्ड मेंबर ओम प्रकाश, मस्त राम महाजन व स्थानीय लोग मौजूद रहे।