हरिपुर : सुख की सरकार में दुखी झकलेड़ का ये परिवार, टेंट में गुजर रही रातें
ewn24news choice of himachal 03 Oct,2023 10:18 pm
गिरा चुका है मकान, आय का भी नहीं कोई साधन
हरिपुर। हिमाचल में सुख की सरकार में कांगड़ा जिला की हरिपुर तहसील की झकलेड़ पंचायत का एक परिवार काफी दुखी है। कारण मकान का गिरना है। परिवार के लोगों को मजबूरन टेंट में रातें गुजारनी पड़ रही हैं।
हैरानी की बात यह है कि पीड़ित परिवार को किसी प्रकार का मुआवजा भी नहीं मिल पाया है। प्रशासन का तर्क यह है कि मकान निजी भूमि पर नहीं बना है।
बता दें कि तहसील हरिपुर के गांव इंद्रा कॉलोनी पंचायत झकलेड़ के निवासी प्यार चंद का घर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। सारा घर गिर गया है। घर गिरने के चलते पूरा परिवार टेंट में रहने पर मजबूर हो गया है।
परिवार के पास आय का भी कोई साधन नहीं है। प्रभावित परिवार पौंग बांध विस्थापित है और भूमिहीन है। परिवार में छोटे बच्चे सहित कुल 4 सदस्य हैं। इसमें कमाने वाला एक ही है और वह भी मजदूरी करके घर का खर्चा निकालते हैं।
आपसे आग्रह है कि प्रभावित परिवार की मदद के लिए आगे आएं और इस मुश्किल घड़ी में परिवार की सहायता करें। सहायता के लिए मोबाइल नंबर 8894635471 पर संपर्क कर सकते हैं।
पीड़ित प्यार चंद ने बताया कि बरसात में उनका मकान गिर गया है। परिवार सहित टेंट में रह रहे हैं। आगे सर्दी का मौसम आने वाला है। इससे चिंता बढ़ गई है।