मुख्यमंत्री सुक्खू 11 को कांगड़ा और चंबा का करेंगे दौरा, जानें पूरा शेड्यूल
ewn24news choice of himachal 10 Mar,2024 4:47 am
इंदौरा कॉलेज के वार्षिक समारोह में करेंगे शिरकत
शिमला। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू 11 मार्च, 2024 को कांगड़ा और चंबा जिला के दौरे पर रहेंगे। जारी टुअर प्रोग्राम के अनुसार मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू 11 मार्च को सुबह करीब साढ़े 10 बजे शिमला अनाडेल हेलीपैड से मां दुर्गा सरस्वती मंदिर इंदपुर के लिए रवाना होंगे।
करीब 11 बजे डिग्री कॉलेज इंदौरा पहुंचेंगे। यहां पर मुख्यमंत्री इंदौरा कॉलेज के वार्षिक समारोह में शिरकत करेंगे। साथ ही आईटीआई भवन गंगथ और तारा खंड गांव धनटोल में पुल का लोकार्पण करेंगे।
इसके अलावा विभिन्न नींव पत्थर रखेंगे। करीब 12 बजकर 30 मिनट पर चंबा के चुवाड़ी हेलीपैड के लिए निकलेंगे। दोपहर करीब एक बजकर 10 मिनट पर चुवाड़ी चौगान पहुंचेंगे।
चुवाड़ी चौगान में जनसभा करेंगे। साथ ही विभिन्न लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे। दोपहर बाद करीब 3 बजकर 30 मिनट पर चुवाड़ी हेलीपैड से शिमला के लिए निकलेंगे। उनका करीब 4 बजकर 40 मिनट पर ओक ओवर पहुंचने का प्रोग्राम है।