हरिपुर। श्री गुरु रविदास जी का 648वां जन्मदिवस देहरा विधानसभा क्षेत्र के इंदिरा कॉलोनी में धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर मुकेरियां पंजाब से आए रागी जत्थे ने अपनी मधुर बाणी से सभी संगत को निहाल किया।
कार्यक्रम की शुरुआत झंडा रस्म के साथ 11 बजे हुई। इसके बाद कीर्तनस भोग और लंगर प्रसाद का आयोजन किया गया, जिसमें दूर-दूर से आए संगत ने भाग लिया।
इस अवसर पर श्री गुरु रविदास जी की शिक्षाओं को याद किया गया और उनके जीवन के आदर्शों को अपनाने का संकल्प लिया गया। श्री गुरु रविदास जी के जन्मदिवस के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम ने सभी को एकता और भाईचारे की भावना को बढ़ावा देने के लिए प्रेरित किया।
इस कार्यक्रम में श्री गुरु रविदास नौजवान इंदिरा कॉलोनी के प्रधान छ्वीन भारती, सचिव सचिन भारती, उप प्रधान सुखदेव सिंह और कोषाध्यक्ष रमेश कुमार उपस्थित रहे।