ऋषि महाजन/नूरपुर। कांगड़ा जिला के जसूर-तलवाड़ा मार्ग पर नरनूहं में बस और ट्रक की भिड़ंत हो गई। ट्रक चालक की टांग फ्रैक्चर हुई है। हादसा पुलिस जिला नूरपुर के पुलिस थाना रैहन के तहत हुआ है।
बता दें कि बस जसूर से तलवाड़ा की ओर जा रही थी। जबकि ट्रक तलवाड़ा से जसूर की ओर आ रहा था। नरनूहं में बस सवारियां बैठाने व उतारने के लिए बस ठहराव पर रुकी थी।
तभी दूसरी तरफ से आ रहे ट्रक ने बस को टक्कर मार दी। हादसे में ट्रक चालक की टांग फ्रैक्चर हो गई। चालक को 108 एंबुलेंस से सिविल अस्पताल लाया गया।