ऋषि महाजन/नूरपुर। फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र की बड़ी बतराहन पंचायत में स्थित पशु औषधालय को जल्द ही अपना नया भवन मिलने वाला है। ये पशु औषधालय वर्षों से किराए के भवन में संचालित हो रहा है।
पशुपालन विभाग धर्मशाला की डिप्टी डायरेक्टर डॉ. सीमा गुलेरिया, जॉइंट डायरेक्टर डॉ. अजय सिंह, फार्मासिस्ट तरुण धीमान, लोक निर्माण विभाग के एसडीओ अमित गुलेरिया, जेई नरेंद्र कुमार और बीडीसी सदस्य तमन्ना धीमान शर्मा ने संयुक्त रूप से औषधालय के पुराने भवन का निरीक्षण किया।
बता दें कि ये पशु औषधालय वर्ष 1997 से सेवा दे रहा है, लेकिन इसका अपना भवन बीते दस वर्ष से जर्जर हालत में होने के कारण 'अनसेफ' घोषित किया जा चुका था। तब से विभाग को मजबूरन इस केंद्र को किराए के भवन में चलाना पड़ रहा है।
बैठक में टीम ने लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए कि पुराने भवन की रिपोर्ट तैयार कर जल्द पशुपालन विभाग को भेजी जाए ताकि नए भवन का निर्माण कार्य आरंभ हो सके।
इस विषय को लेकर बीडीसी सदस्य तमन्ना धीमान शर्मा ने स्थानीय विधायक भवानी सिंह पठानिया और प्रदेश के पशुपालन एवं कृषि मंत्री प्रो. चंद्र कुमार के समक्ष बजट की मांग पुरजोर तरीके से उठाई थी। मंत्री ने भी शीघ्र बजट उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया था। अब जब विभागीय टीम द्वारा निरीक्षण कर कार्रवाई आरंभ कर दी गई है, तो क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर है।
स्थानीय लोगों ने पशुपालन विभाग, विधायक भवानी सिंह पठानिया और मंत्री चंद्र कुमार का आभार जताते हुए आशा व्यक्त की है कि जल्द ही क्षेत्र को एक पूर्ण पशु औषधालय भवन की सुविधा मिलेगी, जिससे पशुपालकों को बेहतर सेवाएं मिल सकेंगी।