शिमला। मौसम विभाग की चेतावनी के बाद हिमाचल प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर भारी तूफान और बारिश का दौर रात से ही शुरू हो गया है। तूफान के कारण कई जगह पर नुकसान हुआ है।
राजधानी शिमला में न्यू बस स्टैंड और टूटीकंडी बाइफरकेशन मार्ग पर सड़क के बीचोंबीच एक विशाल पेड़ गिर गया है जिसके कारण सड़क पूरी तरह से बंद हो गई है। कुछ गाड़ियां भी इसकी चपेट में आई हैं।
मार्ग पर दोनों तरफ ट्रैफिक रुक गया है और कई वाहन फंस गए हैं। फिलहाल किसी तरह के जानी नुकसान की खबर नहीं हैृ। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है। रोड को साफ करने के लिए मशीनें भी पहुंच रही हैं।